Burari Chunav Result 2025 LIVE: बुराड़ी से AAP के संजीव झा आगे, शुरुआती रुझानों में जदयू पीछे


Last Updated:

Burari Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों का इंतजार खत्म होने वाला है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के संजीव झा आगे चल रहे हैं, जबकि जदयू पीछे चल रही है. संजीव झा (AAP) तीन बार …और पढ़ें

बुराड़ी से AAP के संजीव झा आगे, शुरुआती रुझानों में जदयू पीछे

बुराड़ी दिल्ली के सत्तर विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.

हाइलाइट्स

  • बुराड़ी सीट पर AAP और जदयू के बीच मुख्य मुकाबला.
  • संजीव झा (AAP) तीन बार से विधायक हैं.
  • 2020 में संजीव झा ने 139,598 मतों से जीत हासिल की थी.

Burari Chunav Result 2025 LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार आज खत्म होने वाला है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आज नतीजों का दिन है. इस सीट पर वोटों मतों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी के संजीव झा आगे चल रहे हैं, जबकि जदयू पीछे चल रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी चौका मारेगी या भाजपा को मौका मिलेगा, आज इसका फैसला हो जाएगा. दिल्ली की सभी 70 सीटों में से बुराड़ी विधानसभा सीट के नतीजों पर भी सबकी नजर है. बुराड़ी सीट का इतिहास काफी पुराना तो नहीं है, मगर जब से यह अस्तित्व में आई है, तब से ही यहां का मुकाबला रोचक रहा है. इस सीट पर कभी भाजपा का दबदबा था, मगर अब यहां आम आदमी पार्टी का जलवा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी और जदयू के बीच मुख्य मुकाबला है. संजीव झा यहां से तीन बार से विधायक हैं.

बुराड़ी विधानसभा सीट से कौन आगे-कौन पीछे
संजीव झा (आम आदमी पार्टी)-
शैलेंद्र कुमार (जदयू)-
मंगेश त्यागी (कांग्रेस)-

बुराड़ी सीट की खास बातें
बुराड़ी दिल्ली के सत्तर विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह सीट उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. बुराड़ी विधानसभा सीट का गठन 2008 में परिसीमन के बाद हुआ था. 2018 में एक दुखद घटना के कारण बुराड़ी ने सुर्खियां बटोरी थीं, जहां एक ही परिवार के 11 सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या के संदेह में मौत हो गई थी.यह सीट दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण मानी जाती है और अक्सर चुनाव परिणामों को प्रभावित करती है.

2020 के चुनाव में क्या था रिजल्ट
2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने 139,598 मतों से जीत हासिल की थी. जनता दल (यूनाइटेड) के शैलेंद्र कुमार को 51,440 वोट मिले थे, जबकि शिवसेना (SHS) के धर्मवीर को 18,044 वोट मिले. 2020 में इस सीट से 23 कैंडिडे ठे. यहां कुल वोटरों की संख्या 3 लाख 60 हजार से अधिक 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी AAP के संजीव झा 124,724 मतों से विजयी हुए थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोपाल झा को 56,774 वोट मिले थे और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जे.एस. चौहान को 6,750 वोट मिले थे. कुल मिलाकर 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी ही जीत का पताका लहराती रही है.

homedelhi-ncr

बुराड़ी से AAP के संजीव झा आगे, शुरुआती रुझानों में जदयू पीछे



Source link

x