Burhanpur News: यहां होगा निमाड़ क्षेत्र का सबसे बड़ा आर्केस्ट्रा, एक साथ बैठ सकेंगे 3 हजार लोग
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में हर तरफ नए साल का जश्न देखने को मिलेगा, जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. लोग 31 दिसंबर से पहले कई कार्यक्रम भी बड़े स्तर पर आयोजित कर रहे हैं. यदि आप भी बुरहानपुर में रहते हैं तो यहां पर भी एक साथ 3000 लोगों के बैठने वाले स्थान पर भव्य आर्केस्ट्रा का आयोजन होने जा रहा है.
इस आयोजन में बॉलीवुड के कई कलाकार भी शामिल होंगे. समिति ने तैयारी भी शुरू कर दी है. यहां कोई शुल्क नहीं लगेगा, न ही किसी प्रकार के पास की राशि देना होगी. केवल आपको सबसे पहले आकर जगह संभालनी होगी. 3000 लोगों के आने के बाद ऑडिटोरियम के गेट बंद कर दिए जाएंगे. समिति ने लोगों से ‘पहले आओ पहले पाओ’ की अपील कर दी है.
पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम
सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले और पंकज उमाले ने लोकल 18 को बताया कि बुरहानपुर में निमाड़ क्षेत्र का सबसे बड़ा आर्केस्ट्रा पहली बार होने जा रहा है. इसमें बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल होंगे. 3,000 लोगों को एक साथ बैठने की व्यवस्था मोहम्मदपुरा स्थित माइक्रो विजन स्कूल के आनंद अनहद ऑडिटोरियम में की गई है, जो भी पहले आएगा, उसे जगह मिलेगी.
स्थानीय कलाकारों को मौका
3,000 लोग यदि ऑडिटोरियम में बैठ जाते हैं तो हम उसके बाद आने वाले लोगों के हाथ जोड़ लेंगे, क्योंकि जो पहले आएगा वही जगह पाएगा. इसलिए हमने लोगों से जल्दी आने की भी अपील कर दी है. 29 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे से यह आयोजन शुरू होगा. स्थानीय कलाकारों को एक बड़ा मंच मिले, इसके लिए हमने यह प्रयास किया है. आगे भी बड़े कार्यक्रम करेंगे.
यह चार समितियां करा रहीं कार्यक्रम
बुरहानपुर जिले में निमाड़ क्षेत्र का सबसे बड़ा आर्केस्ट्रा होने जा रहा है. जिले की चार समितियां मिलकर इस कार्यक्रम को करा रही हैं. जिसमें सशक्त पत्रकार समिति, सुरक्षेत्र आर्केस्ट्रा, बुरहानपुर म्यूजिक क्लब, गीत गाता चल आर्केस्ट्रा सहयोग कर रहा है. जिसके माध्यम से यह इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है.