Business Rashifal: इनको आज मिलने जा रही बड़ी डील, निवेश करेंगे तो फायदा पक्का! जानें सभी 12 राशियों का हाल
देवघर: आज पूस महीने की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. साथ ही पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और प्रीति योग का भी संयोग बनने जा रहा है. देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल की मानें तो आज का दिन कुछ राशियों के व्यापारियों के लिए बेहद अनुकूल है. वहीं, कुछ को घाटा लग सकता है. जानें सभी 12 राशि के व्यापारियों के सितारे क्या बोल रहे हैं…
मेष: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से शुभ रहने वाला है. उत्साह के साथ दिन की शुरुआत होगी. व्यापार में आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. अटके धन की प्राप्ति होने वाली है. निवेश करेंगे तो लाभ मिलेगा.
वृषभ: इस राशि के जातकों के आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से अशुभ फल दे सकता है. व्यापार मे दिक्क़त का सामना करना पड़ सकता है. कोई भी कदम उठाने से पहले सोच समझ लें. नहीं तो आर्थिक हानि हो सकती है.
मिथुन: इस राशि के जातकों के आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से सामान्य रहने वाला है. व्यापार में न ज्यादा हानि न लाभ की स्थिति रहेगी. एकदम आज का दिन सामान्य रहने वाला है. हालांकि, व्यापार में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
कर्क: इस राशि के जातकों के आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से शुभ प्रभाव देने वाला है. व्यापार में कोई बड़ी डील मिल सकती है. जिसके कारण मन प्रसन्न रहेगा. साथ ही कुछ नए कार्य की भी शुरुआत कर सकते हैं. जमीन जायदाद में अगर धन निवेश करते हैं तो धन लाभ का योग है.
सिंह: इस राशि के जातकों के आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से मिलाजुला रहने वाला है. व्यापार में किसी के ऊपर आंख मूंद कर भरोसा न करें, यहां तक की व्यापारिक पार्टनर की बात पर पहले विचार करें, फिर विश्वास करें. अन्यथा आर्थिक हानि हो सकती है.
कन्या: इस राशि के जातकों के आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से बेहद शुभ रहने वाला है, जितना धन लगाएंगे उतना आर्थिक लाभ का योग है. मेहनत का परिणाम शुभ रहने वाला है. आय के स्रोत भी आज प्रबल रहेंगे.
तुला: इस राशि के जातकों के आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से सकारात्मक रहने वाला है. आज व्यापार अच्छा-खासा चलने वाला है. आर्थिक लाभ का योग है. कोई बड़ी डील मिल सकती है. निवेश का लाभ मिलेगा.
वृश्चिक: इस राशि के जातकों के आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से ठीक ठाक रहने वाला है. अगर आपकी मेडिकल की दुकान है तो बेजोड़ कमाई होने की संभावना है. मन काफी प्रसन्न रहेगा. आय के नए स्रोत भी बनेंगे.
धनु: इस राशि के जातकों के आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से मिलाजुला रहने वाला है. किसी कारण मन परेशान रहेगा. जिस वजह से व्यापार मे ध्यान नहीं दे पाएंगे. व्यापार में नुकसान हो सकता है. निवेश समझदारी से करें.
मकर: इस राशि के जातकों के आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से मिलाजुला रहने वाला है. व्यापार में आंख मूंद कर किसी पर भरोसा न करें, जो भी कार्य करेंगे, उसमें रुकावट आ सकती है. निवेश किसी जानकार की सलाह से या सोच-विचार कर करें.
कुम्भ: इस राशि के जातकों के आज का दिन व्यापार के दृश्टिकोण से सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. व्यापार में अटके धन की प्राप्ति होने वाली है. आर्थिक लाभ का योग है. धन निवेश करेंगे तो भविष्य में लाभ होगा.
मीन: इस राशि के जातकों के आज का दिन व्यापार के दृष्टिकोण से शुभ रहने वाला है. व्यापार से जुड़ी यात्रा करनी पड़ सकती है, वह यात्रा काफी लाभप्रद रहने वाली है. निवेश का लाभ भी मिलेगा. आय के स्रोत मजबूत होंगे.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 09:02 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.