Businessman Sharath P Reddy Turns Approver In Delhi Excise Policy Case – दिल्ली आबकारी नीति मामले में सरकारी गवाह बने बिजनेसमैन शरथ पी रेड्डी
दिल्ली आबकारी नीति मामला आम आदमी पार्टी के गले की फांस बनता जा रहा है. अब बिजनेसमैन शरथ पी रेड्डी दिल्ली शराब घोटाले में सरकारी गवाह बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी शरथ की गवाह बनने की याचिका को राउज एवेन्यू कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. बिजनेसमैन शरथ पी रेड्डी उसी आबकारी मामले में गवाह बने हैं, जिसकी जांच ईडी कर रही है. सरकारी गवाह बनने के बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शरथ चंद्र रेड्डी को सशर्त माफी भी दी है.
यह भी पढ़ें
ईडी ने पहले रेड्डी के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी और उन्हें साउथ की लिकर लॉबी का हिस्सा बताया था. भारतीय जनता पार्टी लगातार आबकारी नीति मामले पर आप को घेर चुकी है. बीजेपी ने हाल ही में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस बात का जवाब देना चाहिए कि आबकारी नीति मामले में अदालतों द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाएं बार-बार क्यों खारिज की जा रही हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से आप नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. हाई कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया को मंगलवार को यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था कि उन पर लगे आरोप गंभीर हैं. कोर्ट ने कहा था, ‘‘ चूंकि सिसोदिया के खिलाफ गंभीर आरोप हैं. वह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं, वह 18 विभागों के साथ उपमुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं और गवाह ज्यादातर लोक सेवक हैं, इसलिए गवाहों को प्रभावित किये जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.”
ये भी पढ़ें : भारत-नेपाल की पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए : PM मोदी
ये भी पढ़ें : गैर-BJP दलों को जोड़ रहा है दिल्ली के लिए जारी केंद्र सरकार का अध्यादेश