Buy warm clothes in Tibetan market of Hazaribagh


हजारीबाग. हजारीबाग में ठंड का आगमन हो चुका है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रहाी है वैसे-वैसे लोग अपने गर्म कपड़े अलमारियों से बाहर निकालने लगे हैं. वहीं, ठंड के मौसम में फैशन का तड़का लगाने के लिए लोग नए कपड़ों की खरीददारी भी कर रहे हैं. ठंड के मौसम को देखते हुए हजारीबाग में ऊनी कपड़ों के कई बाजार भी सजने लगे हैं. हर साल के भांति इस बार भी सदर अस्पताल के सामने तिब्बती स्वेटर मार्केट आ चुकी है. जहां बच्चों से लकर महिला, पुरुष और बुजुर्गों के लिए गर्म कपड़ों की वैरायटी उपलब्ध है. इस मार्केट में 45 से अधिक स्टॉल सजे हैं जहां गर्म कपड़ों का कलेक्शन देखा जा सकता है.

स्टॉल नंबर 03 की संचालिका सोनम सुमो ने लोकल18 को बताया कि वे हजारीबाग में पिछले 30-35 सालों से तिब्बती स्वेटर मार्केट लगाने आ रही हैं. यहां पर सभी तरह के ठंड के कपड़े मिलते हैं. जिसमें बच्चे, महिला, पुरुष और बुजुर्ग के कपड़े शामिल हैं. इसमें से अधिकांश कपड़े तिब्बत से मंगाए जाते हैं. वहीं कुछ भारत के दूसरे शहरों से भी लाए जाते हैं. कपड़ों की रेंज की बात करें तो इसकी शुरुआत महज 100 रुपए से हो जाती है. वहीं 3000 तक के कपड़े भी यहां उपलब्ध हैं.

कंबल का कलेक्शन भी उपलब्ध
सोनम ने बताया कि बच्चों के कपड़े की शुरुआत 200 रुपए से हो जाती है. पुरुष के स्वेटर, हुडी, जैकेट की शुरुआत 500 रुपए से होती है. वहीं महिलाओं में नए-नए डिजाइन और आकर्षक फैशन के कई कपड़े इस साल नए आए हैं. इस साल कई नए वेस्टर्न कोर्ट भी महिलाओं के फैशन में चार चांद लगाने के लिए तिब्बत स्वेटर मार्केट में आए हैं. इनकी रेंज 800 रुपए से शुरू होती है. साथ ही इस वर्ष कंबल के कलेक्शन इस मार्केट में जोड़ा गया है.

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Life style, Life18, Local18, New fashions, Winter season



Source link

x