Buying a cheap car in 4 6 lakh you have to compromise with these important features – News18 हिंदी
Table of Contents
हाइलाइट्स
सस्ती कारों में कई फीचर्स नहीं मिलते हैं.
बजट कारों में सेफ्टी भी कम होती है.
इंजन परफाॅर्मेंस भी कम होता है.
नई दिल्ली. हर किसी का सपना होता है अपनी मेहनत की कमाई से कार खरीदना. कार सस्ती हो या महंगी खरीदने वाले को हमेशा अपनी कार से लगाव होता है. आजकल कारों की कीमत भी काफी बढ़ गई हैं. इस वजह से लोगों को सस्ती कार खरीदने के लिए भी अपना बजट बढ़ाना पड़ रहा है. हालांकि, बजट कार में ज्यादा खर्च करने के बाद भी आपको मार्केट में एक अच्छी कार मिल जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है.
कार एक तरह का वाहन है, जो आपको एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम बखूबी करता है, लेकिन बजट कार खरदीने वालों को कई चीजों से समझौता करना पड़ता है. आइये जानते हैं कि अगर आप 4-6 लाख रुपये के बजट में एक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको किन-किन चीजों से समझौता करना पड़ सकता है.
1. मिलेगी कम इंजन पॉवर
बजट कारों में सबसे ज्यादा कटौती इंजन के साथ की जाती है. फिर चाहे वो सस्ती हैचबैक हो या एसयूवी, इन कारों में कंपनियां कम पॉवरफुल इंजन इस्तेमाल करती हैं. इससे कार में माइलेज तो अच्छी मिलती है लेकिन राइड क्वालिटी बेहद खराब हो जाती है. कम इंजन पॉवर वाली कारें हाईवे में सबसे ज्यादा परेशान करती हैं. इसमें आपको दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक करने में कॉन्फिडेंस नहीं मिलता.
2. कम सेफ्टी फीचर्स
वैसे तो अब सस्ती गाड़ियों में डुअल एयरबैग और एबीएस जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाने लगे हैं, लेकिन इनकी बिल्ड क्वालिटी काफी कमजोर होती है. कंपनियां सस्ती गाड़ियों में माइलेज को बढ़ाने के लिए इन्हें हल्का बनती है जिससे इनकी मजबूती कमजोर हो जाती है. सस्ती कारों के इंटीरियर में भी लो क्वालिटी के मैटेरियल का इस्तेमाल किया जता है. इस वजह से मारुति ऑल्टो और रेनो क्विड जैसी कारों की सेफ्टी रेटिंग कम होती है.
3. फीचर्स में कटौती
सस्ती कारों में आपको फीचर्स से भी कंप्रोमाइज करना पड़ता है. कीमत को कम रखने के लिए कंपनियां बेस वेरिएंट में न के बराबर फीचर्स देती है. वहीं अगर आपको कुछ फीचर्स चाहिए तो उसके लिए आपको महंगा टॉप वेरिएंट खरीदना पड़ता है. सस्ती कारों में ऑटो ऐसी, टीपीएमएस, पार्किंग सेंसर, कैमरा, म्युजिक सिस्टम जैसे जरूरी फीचर्स नहीं मिलते हैं.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Cars
FIRST PUBLISHED : August 28, 2023, 06:35 IST