Can a leader take five pensions after becoming MLA in Delhi Assembly five times Know what are the rules regarding this


दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल की है. दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. हालांकि आम आदमी पार्टी को भी 22 सीटें मिली है. इनमें से कुछ ऐसे विधायक भी हैं, तो तीसरी-चौथी बार चुनाव जीते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या 5 बार विधायक बनने पर 5 पेंशन ले सकते हैं? जानिए इसको लेकर क्या है नियम.

दिल्ली चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 27 साल बाद बीजेपी सत्ता में वापसी की है. इनमें से कुछ विधायक ऐसे हैं, जो पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं, वहीं कुछ विधायक कई बार के विधायक भी रहे हैं.  

कौन होगा सीएम?

अब सवाल ये है कि दिल्लीव विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा? जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें सीएम के नाम का खुलासा होगा. बता दें कि बीजेपी ने 48 सीटों के साथ दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल की है. बीते मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कई नेताओं के साथ बैठक की थी.

विधायकों को कितनी मिलेगी पेंशन

अब सवाल ये है कि कोई नेता अगर एक बार के लिए विधायक बनता है, तो उन्हें कितनी पेंशन मिलेगी और कोई विधायक लगातार 5 बार चुनाव जीतता है, तो उसे कितनी पेंशन मिलेगी. बता दें कि सभी राज्यों में विधायकों के पेंशन के लिए नियम भी अलग-अलग होते हैं. जैसे उदाहरण के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को 60 हजार रुपये का मासिक सैलरी और कुछ भत्ते मिलते हैं. इस तरह दिल्ली के सीएम को हर महीने कुल 1.25 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. लेकिन दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को सैलरी देने का कोई प्रावधान नहीं है. हां, उन्हें पेंशन जरूर मिलती है.

दिल्ली में केजरीवाल को कितनी मिलेगी पेंशन

अब सवाल ये है कि दिल्ली में केजरीवाल को कितनी पेंशन मिलेगी. दिल्ली विधानसभा की वेबसाइट delhiassembly.delhi.gov.in के मुताबिक दिल्ली के पूर्व विधायक को हर महीने 15 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है. अब आप सोच रहे होंगे कि कोई विधायक 3,4 बार बन रहा है, तो उसे कितनी पेंशन मिलेगा. बता दें कि कोई विधायक कितनी बार भी जीतता है, उसे एक ही पेंशन मिलेगी. लेकिन हां, राज्यों के नियमों के मुताबिक हर बार जीतने पर 1 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन में बढ़ोत्तरी होगी. 

कितनी बढ़ती है पेंशन?

बता दें कि विधायकों को पेंशन एक ही मिलती है. लेकिन बार-बार जीतने पर विधायकों का पेंशन हर महीने बढ़ता है. हालांकि इसको लेकर सभी राज्यों में नियम अलग-अलग हैं. जैसे उत्तर-प्रदेश में जो विधायक जितनी बार जीतकर विधानसभा जाएगा, उसका पेंशन हर बार 2 हजार रुपये प्रति महीने बढ़ेगा. वहीं दिल्ली में जितनी बार विधायक जीतेगा, उसकी पेंशन 1 हजार रुपये प्रति महीने बढ़ेगा. 

 

 

ये भी पढ़ें:चुनाव नतीजे आने के कितने दिन बाद डिलीट किया जाता है EVM का डेटा? जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दिए निर्देश



Source link

x