Can You Spot The Hidden Cat Behind Horizontal Lines In 10 Secs Watch This Optical Illusions For Testing Your IQ
बहुत सारी लाइंस, ग्रिड्स का जाल या डॉट्स की भरमार एक बार आपके आंखों को चकरा देती हैं. अक्सर इन्हीं से तैयार की जाती हैं ऑप्टिक इल्यूजन वाली तस्वीरें. एक नजर में भले ही आपको लाइंस, ग्रिड या डॉट दिख रहे हों, लेकिन इनका सच कुछ और ही होता है, जो बारीकी से देखने पर ही सामने आता है. इंटरनेट पर आजकल ऑप्टिक इल्यूजन से जुड़े कई पजल आते रहते हैं. लाइंस का एक ऐसा ही ऑप्टिक इल्यूजन (Can You Spot An Animal Behind Lines) पजल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें पोस्ट
काली लाइनों का जाल
इंस्टाग्राम पर Unseenillusions नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस ऑप्टिक इल्यूजन पजल में ढेर सारी काली लकीरें दिखाई दे रही हैं, जिसके कैप्शन में लिखा गया है, डू यू सी इट ( क्या आपने देखा) फिर पूछा गया है, आपने क्या देखा. यूं तो एक नजर में ये काली लाइनें ही दिख रही हैं, लेकिन इसके पीछे एक राज छिपा है, जिसे पहचानना है. काफी पास पास दिख रही इन काली लाइनों के पीछे छिपे सच को देखने के लिए आपको थोड़ा समय देना होगा, तो आपको क्या नजर आया.
काली लाइनों के पीछे छिपी है ये
इंस्टाग्राम पर काफी लोगों ने इस ऑप्टिक इल्यूजन पजल को सुलझाने में दिलचस्पी दिखाई है. लोगों ने अपने अनुभव कमेंट के जरिए शेयर भी किया है. कुछ को सच नजर आया, तो कुछ मोबाइल को आगे पीछे करके देखने की कोशिश के बाद भी कामयाब नहीं हुए. एक यूजर ने कमेंट किया है, कौन सा आई मोड, मैं अनलॉक करूं, इसे देखने के लिए. कई लोगों ने कुछ नहीं और बत्तक का पैर जैसे जवाब भी दिए हैं. वहीं कई यूजर ने पहचान लिया है कि, लाइन के पीछे काली बिल्ली का सिर छिपा है.
ये भी देखें- मुंबई में नेहा शर्मा और आयशा शर्मा को जिम के बाहर किया गया स्पॉट