Canada Forest Fires Millions Of Canadians Will Face Extreme Fire Danger This Summer Alert In New York Minnesota Queens Massachusetts
Canada Forest Fires: दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश कनाडा (Canada) के जंगल धू-धूकर जल रहे हैं. वहां जंगलों में अब तक की सबसे भयंकर आग लगी है. आग 33 हजार स्क्वायर किमी इलाके में फैल गई है, ये इलाका इतना बड़ा है जितना कि यूरोप का देश बेल्जियम है. आग के कारण करोड़ों पशु-पक्षी मारे गए हैं और बड़ी संख्या में इंसानों को भी अपने घर बाड़े छोड़ने पड़े हैं.
कनाडियन वाइल्डलैंड फायर इन्फोर्मेशन सिस्टम (Canadian Wildland Fire Information System) के मुताबिक, कनाडा में फिलहाल 413 जगहों पर आग लगी हुई है, जिसमें से 249 जगहों में स्थिति कंट्रोल से बाहर हो चुकी है. वहां अगस्त तक स्थिति और खराब होने की आशंका है. जंगलों की आग का धुआं और धूल का गुबार अब कनाडा के अलावा अमेरिका के भी कई राज्यों में फैलने लगा है. अमेरिका के न्यूयॉर्क, मिनेसोटा, क्वीन्स और मैसाचुसेट्स में एयर अलर्ट जारी किया गया है.
PM ट्रूडो ने कहा- हम स्थिति काबू करने की कोशिश कर रहे
आग बुझाने के लिए अमेरिका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सहित कई देशों के एक हजार से ज्यादा फायरफाइटर्स कनाडा पहुंचे हैं. अग्निकांड पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान आया है. ट्रूडो ने कहा कि लोगों के लिए स्थिति डरावनी है. उन्होंने माना कि 1.20 लाख लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है. ट्रूडो ने कहा- हम सिचुएशन को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कनाडा के फोर्ट नेल्सन, ब्रिटिश कोलंबिया की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें डॉनी क्रीक कॉम्प्लेक्स के जंगल में लगी आग नजर आ रही है.
हर साल दहक जाते हैं लाखों वर्ग किमी जंगल
गौरतलब हो कि कनाडा वो देश है, जहां बड़े भू—भाग पर जंगल मौजूद हैं. वहां जंगल की आग को बाढ़ के बाद सबसे बड़ी आपदा माना जाता है. एक आकलन के मुताबिक, वहां जंगल की आग से हर साल 40 लाख वर्ग किलोमीटर का इलाका जल जाता है. कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक देश है, जिसमें 10 राज्य और 3 केन्द्र शासित प्रदेश हैं. यह देश महाद्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है जो अटलाण्टिक से प्रशान्त महासागर तक और उत्तर में आर्कटिक महासागर तक फैला हुआ है. कनाडा का क्षेत्रफल 9,984,670 वर्ग किमी है.
यह भी पढ़ें: आग पर काबू पाने के लिए 118 बार गाड़ियों से लाना पड़ा पानी, 16 घंटे बाद काबू में आया