Canada Temple Attack: ‘सच्चा सिख कभी खालिस्तानी नहीं हो सकता, तिरंगे और भारत का हर समय सम्मान हो’


नई दिल्ली. कनाडा के एक मंदिर में हुए हमले को लेकर देश में भी खालिस्तानियों के खिलाफ आक्रोश लगातार बढ़ रहा है. शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह शंटी ने रविवार को अपने एक बयान में खालिस्तानियों को जमकर कोसा और कहा कि सच्चा सिख किसी भी कीमत पर खालिस्तानी नहीं हो सकता.  समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “आतंकवाद के दौरान एक पूरी पीढ़ी नष्ट हो गई थी. वे या तो मारे गए या वे दूसरे देशों में चले गए. फिर उन्होंने हमारी युवा पीढ़ी के जीवन को बर्बाद करने के लिए ड्रग्स की शुरुआत की.

जीतेंद्र सिंह ने आगे कहा, “जब उन्होंने देखा कि पंजाब फल-फूल रहा है, उन्होंने धर्म परिवर्तन शुरू कर दिया और अब मंदिरों पर हमला करने की यह नई बात शुरू हो गई है… यह गलत है. हम यहां आपको यह बताने के लिए हैं कि हम सभी एक साथ हैं. सच्चा सिख कभी खालिस्तानी नहीं हो सकता. अगर वे एक अलग राष्ट्र चाहते हैं, तो उन्हें इसे अपने तक ही सीमित रखना चाहिए. हम चाहते हैं कि हमारे तिरंगे और हमारे देश का हर समय सम्मान किया जाए.”





Source link

x