Canadian Government Stays Order To Deport Lovepreet, Hope Raised For Other Indian Students IN CANADA – लवप्रीत को डिपोर्ट करने के आदेश पर कनाडा सरकार ने लगाई रोक, अन्य भारतीय छात्रों के लिए भी जगी उम्मीद
नई दिल्ली :
कनाडा सरकार ने लवप्रीत नाम के एक छात्र को डिपोर्ट करने पर रोक लगा दी है. 13 जून को लवप्रीत की जबरन भारत वापसी तय थी. कनाडा के इमीग्रेशन मिनिस्टर के दफ्तर से लवप्रीत को फोन कर इस बारे में जानकारी दी गई. हालांकि यह रोक कब तक के लिए लगाई गई है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. इस फैसले से ना सिर्फ लवप्रीत बल्कि भारत के अन्य छात्रों के लिए भी उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है. लवप्रीत सिंह भारत के उन 700 छात्रों में शामिल हैं, जिनके ‘प्रवेश प्रस्ताव पत्र’ नकली पाए जाने के बाद कनाडा से निर्वासन का सामना कर रहे हैं. ऐसे अधिकतर छात्र पंजाब से ताल्लुक रखते हैं. इन 700 छात्रों में से अधिकतर 2017 और 2018 के बीच कनाडा गए थे.