Career: हवाई जहाज उड़ाने में बनाना चाहते हैं करियर! ये कोर्स है आपके लिए सबसे बेस्ट



<div><strong>FlyInTheAir:</strong>&nbsp;अगर आप ढेर सारे रुपए कमाते हुए देश-दुनिया में घूमना चाहते हैं और आपको ऊंचाई से डर नहीं लगता तो एविएशन इंडस्ट्री में कैरियर बनाना आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता <span class="spellred">है.</span> एविएशन इंडस्ट्री केवल यात्रा और यात्री सेवा तक सीमित नहीं है बल्कि यह लोगों को एक से दूसरी जगह पर पहुंचाकर अपनों या नए लोगों से मेलजोल को बढ़ाते हुए राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का भी काम करती <span class="spellred">है.</span> साथ ही पर्यटकों को एक से दूसरी जगह लाने ले जाने के साथ ही देश के विकास में भी अहम भूमिका निभाती <span class="spellred">है.</span></div>
<div>&nbsp;</div>
<div><strong>पायलट बनने का अलग है रोमांच</strong></div>
<div>हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर <span class="spellred">उड़ने</span> के लिए पायलट बनने के लिए 3 साल का बीएससी <span class="spellred">एवियशन</span> डिग्री कोर्स करना होता <span class="spellred">है.</span> इसमें हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर <span class="spellred">उड़ाने</span> से <span class="spellred">जुड़ी</span> पढ़ाई कराई जाती <span class="spellred">है.</span> इस कोर्स में एविएशन, इंजीनियरिंग और स्पेस इंजीनियरिंग के क्षेत्र के बारे में पढ़ाया जाता <span class="spellred">है.</span> इसमें और स्पेस इंजीनियरिंग, <span class="spellred">एवियशन</span> सेफ्टी, विमान निर्माण, नेवीगेशन, विमान संचालन जैसे विभिन्न विषय शामिल <span class="spellred">हैं.</span> किसी भी सामान्य पायलट को उसके घंटों के फ्लाइंग <span class="spellred">ऑवर्स</span> यानि विमान <span class="spellred">उड़ाने</span> के घंटों के हिसाब से एक्सपीरियंस हासिल होता <span class="spellred">है.</span> जिसके जितने ज्यादा एयर ऑवर्स, उसे उतनी ही ज्यादा सैलरी भी मिल सकती है जो कि लाखों में होती है।</div>
<div>&nbsp;</div>
<div><strong><span class="spellred">ये भी पढ़ें.. </span></strong><span class="spellred"><a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/education/jobs-drdo-recruitment-2024-for-7-posts-selection-by-interview-apply-at-drdo-gov-in-sarkari-naukri-govt-job-2789419">https://www.abplive.com/photo-gallery/education/jobs-drdo-recruitment-2024-for-7-posts-selection-by-interview-apply-at-drdo-gov-in-sarkari-naukri-govt-job-2789419</a></span></div>
<div>&nbsp;</div>
<div><strong>एयरपोर्ट प्रबंधन की पढ़ाई भी लाभकारी</strong></div>
<div>डिप्लोमा इन <span class="spellred">एवियशन</span> मैनेजमेंट एक साल का कोर्स है जिसमें एयरपोर्ट प्रबंधन से संबंधित विषयों के बारे में पढ़ाया जाता <span class="spellred">है.</span> इसमें स्टाफ मैनेजमेंट, सेफ्टी, सिक्योरिटी मैनेजमेंट, कार्गो मैनेजमेंट और एयरपोर्ट की फंक्शनिंग से <span class="spellred">जुड़ी</span> हुई बारीकियां सिखाई जाती <span class="spellred">हैं.</span> यह कोर्स <span class="spellred">10वीं</span> या <span class="spellred">12वीं</span> के बाद भी किया जा सकता <span class="spellred">है.</span></div>
<div>&nbsp;</div>
<div><strong>एविएशन <span class="spellred">हॉ​स्पिटैलिटी</span> में भी हैं अपार संभावनाएं</strong></div>
<div>डिप्लोमा इन <span class="spellred">एवियशन</span> <span class="spellred">हॉस्पिटैलिटी</span> एक ऐसा स्पेशलाइज्ड डिप्लोमा कोर्स है जिसमें छात्रों को एयरलाइंस, एयरपोर्ट, होटल इंडस्ट्री और एविएशन से संबंधित क्षेत्र में सेवा प्रदान करने के लिए तैयार किया जाता <span class="spellred">है.</span> यह एक तरह से यात्रियों या कस्टमर के साथ सीधे संवाद की जिम्मेदारी के लिए तैयारी से <span class="spellred">जुड़ा</span> कोर्स है जिसमें कम्युनिकेशन, एवियशन, हॉस्पिटैलिटी, फूड और बेवरेज प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस, ऑपरेशन में पारंगत बनाता है ताकि सभी तरह के यात्रियों और लोगों से मिलकर उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की जा <span class="spellred">सके.</span> इसके अलावा <span class="spellred">एवियशन</span> मैनेजमेंट में एमबीए भी कई संस्थान कराते <span class="spellred">हैं.</span></div>
<div>&nbsp;</div>
<div><strong><span class="spellred">ये भी पढ़ें… </span></strong><span class="spellred"><a href="https://www.abplive.com/education/centre-government-swayam-digital-learning-programme-enhance-skill-to-get-better-job-2790288">https://www.abplive.com/education/centre-government-swayam-digital-learning-programme-enhance-skill-to-get-better-job-2790288</a></span></div>



Source link

x