​Career After 12th In Civil Engineering Know In Details


Career After 12th in Civil Engineering: जहां देखो वहां बड़ी-बड़ी बिल्डिंग दिखती हैं और इन्हें देखने के बाद जिज्ञासा होती है कि ये कैसे बनी होंगी. अगर आपको भी बिल्डिंग, पुल आदि निर्माण कार्य में दिलचस्पी है तो आपके लिए सिविल इंजीनियरिंग कोर्स बेस्ट है.

यदि आप दसवीं पास कर चुके हैं तो सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा कर सकते हैं. जबकि 12वीं क्लास के बाद आप डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं. 12वीं पास छात्र विशेष तौर पर बैचलर इन सिविल इंजीनियरिंग, बैचलर इन बिल्डिंग एनर्जी, बैचलर इंजीनियरिंग टेक्नोलोजी आदि कोर्स कर सकते हैं. वहीं, बैचलर डिग्री करने के बाद आपकी इच्छा मास्टर्स करने की है तो आप मास्टर इन सिविल एंड स्ट्रकचरल इंजीनियरिंग, सिविल एंड एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग, सिविल एंड जिओलोजिकल इंजीनियरिंग, सिविल एंड रेलवे इंजीनियरिंग, सिविल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग आदि कोर्स कर सकते हैं.

12वीं क्लास के बाद आप किसी भी बढ़िया गैर सरकारी कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं और यदि आपको सरकारी कॉलेज में इस कोर्स को करना है तो कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देकर मेरिट लिस्ट के हिसाब से देकर कॉलेज मिलेगा. छात्र को इस कोर्स में मुख्य तौर पर जल संसाधन इंजीनियरिंग, सॉलिड मैकेनिक्स, हाइड्रोलिक्स, इस्पात संरचनाओं का डिजाइन, आई टी  एंड सी ए डी एप्लिकेशन,मृदा यांत्रिकी और फाउंडेशन इंजीनियरिंग, आर सी संरचनाओं का डिजाइनर,जल संसाधन इंजीनियरिंग,संरचनात्मक विश्लेषण,जल और अपशिष्ट जल इंजीनियरिंग, प्रोग्रामिंग और डेटा स्ट्रक्चर,इंजीनियरिंग ड्राइंग और ग्राफिक्स विषय पढ़ाए जाते हैं.

करियर

सिविल इंजीनियरिंग में कोर्स करने के बाद आप अपना भविष्य बना सकते हैं और लाखों की नौकरी कर सकते हैं. सरकारी क्षेत्र में आप इस कोर्स को करके अपना करियर बना सकते हैं. इस क्षेत्र के लिए ओएनजीसी, पीडब्लूडी, आर्म्ड फोर्स, एन.एच.ए.आई., इंडियन रेलवे, आईओसी, टाउन प्लानिंग, भेल आदि सरकारी कंपनियां हैं. इसके अलावा बहुत सी प्राइवेट कंपनियां भी सिविल इंजीनियरिंग किए हुए उम्मीदवारों को शानदार पैकेज पर रखती हैं.

यह भी पढ़ें- ​Career in Ayurveda: 12वीं के बाद आयुर्वेद के क्षेत्र में बना सकते हैं बेहतरीन करियर, मिलती है शानदार सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x