​Career In Fine Arts After 12th Know Courses And Salary


​Career in Fine Arts After 12th: यदि आपको भी नाचना, गाना-बजाना और चित्रकारी आदि का शौक है तो आप भी 12 वीं क्लास के बाद आप बैचलर ऑफ फाइन आर्ट में करियर बना सकते हैं. आपको इसमें अलग- अलग गुण सीखने को मिलते हैं.  

12 वीं क्लास (12th Class) पास आउट करते ही आप बीएफए कोर्स कर अपना भविष्य बना सकते हैं. यह कोर्स 4 साल का होता है. बैचलर्स करने के बाद आप इसी फील्ड में आगे 2 साल का एमएफए यानि मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट्स कर सकते हैं. आप इस कोर्स में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं. इस कोर्स के दौरान आप थिएटर, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, गाना गाना, क्ले मॉडलिंग, मूर्तियां बनाना, पेंटिंग, डांस आदि सीख सकते हैं.    
 
12 वीं क्लास करते ही आप इस कोर्स के लिए किसी भी अच्छे कॉलेज में आवेदन कर सकते हैं. यदि आपको सरकारी कॉलेज से ये कोर्स करना है तो आपको इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होगा.  जिसके बाद आपको मार्क्स के हिसाब से सरकारी कॉलेज मिलेगा.

इस फील्ड में स्कोप कितना है

छात्र इस फील्ड में बहुत अच्छा करियर बना सकते हैं. इसमें करियर बनाना बहुत आसान है बस आप अपना कोर्स खत्म करके लाखों की जॉब पा सकते हैं. इस कोर्स में आपके हुनर की बहुत तारीफ़ होती है और वही हुनर आपकी शानदार कमाई जरिया बन जाता है. आप इस कोर्स को करके आप स्कूल में आर्ट विषय की टीचर बन सकते हैं और कमा सकते है महीने 20 से 30 हज़ार, अपनी खुद की डांस और म्यूजिक क्लास चालू कर सकते हैं और कमा सकते है लाखों. किसी आर्ट इंडस्ट्री में जॉब कर सकते हैं और इतना ही नहीं क्रिएटिव डायरेक्टर बनकर 2-3 लाख प्रतिमाह कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- ​Career in Ayurveda: 12वीं के बाद आयुर्वेद के क्षेत्र में बना सकते हैं बेहतरीन करियर, मिलती है शानदार सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x