Career in Gaming After 12th know Salary International Exposure and other details
Career in Gaming After 12th: कई बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर चुके हैं. ऐसे में अब छात्रों के मन में सवाल है कि वह किस फील्ड में करियर बनाएं. जिससे उन्हें अच्छे पैकेज वाली जॉब मिल जाए यार फिर अपना खुद का कोई अच्छा काम शुरू कर सकें. आज हम आपको एक ऐसे फील्ड में करियर बनाने के बारे में जानकारी देंगे जोकि हर बच्चे को काफी पसंद आएगा. आज हम आपको गेमिंग में करियर की जानकारी देंगे कि कैसे आप 12वीं क्लास के बाद इस फील्ड में अपने कदम रख सकते हैं, आइए जानते हैं.
इस फील्ड में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स गेम डिजाइनिंग या गेम डेवलपर, एनीमेशन, गेम राइटर जैसे कोर्स कर सकते हैं. आज के टाइम पर कई यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट इस प्रकार के कोर्स ऑफर कर रहे हैं. आप इनमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और स्नातक डिग्री कोर्स कर सकते हैं.
ये हैं काम के कोर्स
12वीं क्लास पास करने के बाद आप बीएससी इन एनीमेशन एंड गेमिंग, बीए इन एनीमेशन एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स, बीएससी इन ग्राफिक्स, एनीमेशन एंड गेमिंग, बीए इन डिजिटल फिल्म मेकिंग एंड एनीमेशन आदि जैसे कोर्स कर सकते हैं.
फील्ड में हैं कई ऑप्शन
गेमिंग इंडस्ट्री में कॅरियर बनाकर आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं. आप गेम प्रोड्यूसर, गेम डिजाइनर, एनिमेटर, ग्राफिक प्रोग्रामर, स्ट्रीमर्स, स्पोर्टस प्रोफेशनल्स, मैनेजर्स, ऑडियो प्रोग्रामर, कास्टर्स आदि बन सकते हैं. इसके अलावा आप खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
कितनी मिलेगी सैलरी
इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 7 से 10 लाख रुपये साल के बीच में मिलती है. इसके बाद जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है आपकी सैलरी भी बढ़ने लगती है. इसके अलावा आप विदेश में जाकर भी इस फील्ड में अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI