Career Option: 12वीं के बाद करना चाहते हैं अच्छी कमाई? ये करियर ऑप्शन हो सकते हैं बढ़िया चॉइस



<p style="text-align: justify;">कई बार छात्र जल्दी से जल्दी कमाई शुरू करना चाहते हैं और ऐसे करियर ऑप्शंस की तलाश में रहते हैं जहां पर उनकी ये जरूरत पूरी हो सके. हालांकि ये क्लास बहुत छोटी होती है और संभावना हो तो आगे पढ़ाई जरूर करनी चाहिए लेकिन अगर कोई भी विकल्प न बचे और पैसा कमाना प्राथमिकता बन जाए तो इन ऑप्शन में से चुन सकते हैं. यहां कुछ करियर ऑप्शंस की सूची दी जा रही है, आप इनमें से अपनी रुचि, योग्यता और जरूरत के मुताबिक चुनाव कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">इंडियन आर्मी</h3>
<p style="text-align: justify;">ये एक ऐसा ऑप्शन है जहां कम पढ़ाई के बाद भी अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है, जहां रुतबा भी है, पैसा भी है और पढ़ाई पूरी न होने से कोई समस्या भी नहीं. इस फील्ड में किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास करने वाले कैंडिडेट्स एंट्री कर सकते हैं. सेलेक्ट होने पर वे कई पद पर काम कर सकते हैं जैसे सोल्जर क्लर्क, जनरल ड्यूटी, टेक्निकल आदि.</p>
<h3 style="text-align: justify;">डीईओ</h3>
<p style="text-align: justify;">अगर आपको कंप्यूटर पर घंटों काम करने में कोई तकलीफ नहीं है तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. डेटा एंट्री ऑपरेटर के काम के लिए ज्यादा पढ़ाई की जरूरत नहीं है और इसे भी किसी भी स्ट्रीम का स्टूडेंट ज्वॉइन कर सकता है. हालांकि कॉमर्स वालों को इसमें महत्व दिया जाता है. इसके बाद आप एकाउंट्स, क्लर्क, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटर जैसे कई पद पर काम कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">सेल्स और मार्केटिंग</h3>
<p style="text-align: justify;">ये एक ऐसी फील्ड है जिसमें कम पढ़ाई के बाद भी प्रवेश पा सकते हैं. यहां भी किसी भी स्ट्रीम के कैंडिडेट के लिए प्रवेश के रास्ते खुले रहते हैं. आप इस क्षेत्र में आने के बाद कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, डिजिटल मार्केटर आदि बहुत से पद पर काम कर सकते हैं. अगर रुचि हो तो इस फील्ड में एंट्री कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">इंडियन रेलवे</h3>
<p style="text-align: justify;">इंडियन रेलवे में भी ऐसी बहुत सी नौकरियां निकलती हैं जिनके लिए योग्यता केवल 12वीं पास होती है. आप समय-समय पर निकलने वाली इन वैकेंसी पर नजर रखें और आवेदन करें. रेलवे में बड़ी संख्या में लोग आवेदन करते हैं लेकिन यहां की नौकरी की बात ही कुछ और होती है. एक बार जॉब मिल जाने पर आगे समस्या नहीं आती.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="घर, ऑफिस और पैरेंटिग…एक साथ कैसे करें मैनेज&nbsp;" href="https://www.abplive.com/education/how-to-create-balance-between-home-office-and-parenting-these-tips-may-help-2426066" target="_blank" rel="noopener">घर, ऑफिस और पैरेंटिग…एक साथ कैसे करें मैनेज&nbsp;</a></strong></p>



Source link

x