Career Tips: क्रिएटिव लोगों के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन, मौके भी हैं भरमार, डिप्लोमा लेते ही मिलेगी नौकरी
नई दिल्ली (Career Tips, Book Illustrator Jobs). कुछ करियर ऑप्शन सदाबहार होते हैं. ग्राफिक डिजाइनिंग भी उनमें से एक है. बस वक्त और जरूरत के हिसाब से इसमें कई सेगमेंट तैयार हो गए हैं. अब बुक इलस्ट्रेशन के क्षेत्र में भी शानदार करियर बनाया जा सकता है (Graphic Design Career). मार्केट में इसकी काफी डिमांड है.
बुक इलस्ट्रेशन ग्राफिक डिजाइन का ही एक हिस्सा है. इसमें कहानी, कविता या न्यूजपेपर में छपे लेखों की स्पष्ट व्याख्या करने और विभिन्न मुद्दों को लेकर कार्टून आदि बनाए जाते हैं. बच्चों की कॉमिक्स में भी इलस्ट्रेशन पर काफी फोकस किया जाता है. शंकर एकेडमी ऑफ आर्ट की निदेशक मिस यमुना शंकर से जानिए, बुक इलस्ट्रेशन में करियर का स्कोप (Book Illustration Course).
खूब मिल रही है पहचान
जिस तरह से डॉक्टर, इंजीनियर और सीए आदि को बेहतरीन करियर ऑप्शन के रूप में जाना जाता है, ठीक वैसे ही अब इलस्ट्रेशन और ग्राफ़िक डिजाइन क्षेत्र को भी पहचान मिल रही है. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स इस फील्ड से जुड़ा कोर्स करके खूब नाम कमा रहे हैं. 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद इसमें डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है (Diploma Courses in Graphic Design).
कौन बना सकता है करियर?
अगर आप कला और तकनीक का हुनर रखते हैं, नई चीजें सीखने को उत्साहित रहते हैं तो बुक इलस्ट्रेशन के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि तकनीक के अपडेट होते रहने की वजह से नए सॉफ्टवेयर व ट्रेंडिंग ऐप्स का ज्ञान होना जरूरी है. टाइपोग्राफी, फोटोग्राफी और इलस्ट्रेशन का इस्तेमाल करते हुए विजुअल कम्युनिकेशन और कम्युनिकेशन डिजाइन का आधार ग्राफिक्स है.
बुक इलस्ट्रेशन का करियर स्कोप क्या है?
शंकर एकेडमी ऑफ आर्ट की निदेशक सुश्री यमुना शंकर बताती हैं कि इसमें करियर का स्कोप भी बहुत है. इलस्ट्रेशन और ग्राफिक्स का इस्तेमाल कॉर्पोरेट डिजाइन (लोगो और ब्रांडिंग), एडिटोरियल डिजाइन (पत्रिकाएं, अखबार और पुस्तकें), पर्यावरणीय डिजाइन, विज्ञापन, ब्रोशर्स, कॉर्पोरेट रिपोर्ट, वेब डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन, उत्पादों की पैकेजिंग और डिजाइन आदि में किया जाता है. 2024 तक बुक इलस्ट्रेशन के क्षेत्र में 21 फीसदी इजाफा होने की उम्मीद है (Jobs for Creative People).
कहां मिलेगी नौकरी?
सुश्री यमुना शंकर कहती हैं कि इस क्षेत्र से जुड़ा कोर्स करने के बाद विशेष डिजाइन सेवाओं, विज्ञापन, जन संपर्क व संबंधित सेवाओं, समाचार पत्र, पत्रिकाओं, पब्लिशिंग हाउस, प्रिंटिंग प्रेस आदि में नौकरी मिल सकती है. ग्राफिक डिजाइन और इलस्ट्रेशन एक्सपर्ट डिजाइन स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ाते भी हैं. कुछ बतौर फ्रीलांसर भी काम करते हैं. वहीं, स्पेशलाइज्ड ग्राफिक डिजाइनर फर्म की डिजाइन टीम का हिस्सा बन जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
25-35 हजार रैंक वालों को किन मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिलेगा? चेक करें लिस्ट
IIT मुंबई से पढ़ाई, ठुकराया 35 लाख सैलरी का ऑफर, लॉकडाउन में UPSC की तैयारी
.
Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career
FIRST PUBLISHED : June 08, 2023, 20:47 IST