CAT Answer Key 2023 Out IIM Lucknow Released CAT Response Sheet Raise Objection Till December 8 – CAT 2023: IIM लखनऊ ने जारी किया कैट रेस्पांस शीट, ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका 8 दिसंबर तक 


CAT 2023: IIM लखनऊ ने जारी किया कैट रेस्पांस शीट, ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका 8 दिसंबर तक 

CAT 2023: IIM लखनऊ ने जारी किया कैट रेस्पांस शीट

नई दिल्ली:

CAT Answer Key 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Lucknow) द्वारा कैट परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए कैट 2023 ऑब्जेक्शन फॉर्म और रेस्पांस शीट जारी कर दिया है. आईआईएम लखनऊ ने रेस्पांस शीट और ऑब्जेक्शन फॉर्म अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर जारी की है. संस्थान ने कैट 2023 रेस्पांस शीट और ऑब्जेक्शन फॉर्म को आज सुबह 11 बजे से लाइव कर दिया है, जो 8 दिसंबर तक लाइव रहेगी. इसे चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत मेल आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.

यह भी पढ़ें



Source link

x