CBI की रेड में जांच टीम को ऐसा क्‍या मिला? BJP ने साधा CM पर निशाना, कहा- ये तो आतंकी कृत्‍य है…


नई दिल्‍ली. पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में शुक्रवार को कई स्थानों पर हथियारों और गोला-बारूद बरामद किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया और सत्तारूढ़ दल ने आरोप लगाया कि भाजपा खेमा मौजूदा लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य को बदनाम करने की साजिश रच रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पलटवार करते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी के नेतृत्‍व वाली पश्चिम बंगाल सरकार आतंकवादियों को बचाने और राष्ट्र-विरोधी तत्वों के साथ गुप्त समझौता कर रही है.

अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान हथियार और गोला बारूद बरामद किया. उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला किए जाने की घटना के सिलसिले में यह छापेमारी की गई. तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि कुछ बरामद हुआ है या नहीं. सीबीआई जो कह रही है, हमें उस पर संदेह है. मामले की उचित जांच होनी चाहिए. भाजपा हमें बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग कर रही है. यह चुनाव के दौरान हमें बदनाम करने की भाजपा की चाल हो सकती है….’’

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, BJP, CBI, Central Bureau of Investigation, TMC





Source link

x