CBSE का 20 स्‍कूलों पर बड़ा एक्‍शन, किसी की मान्‍यता रद्द तो किसी को….



सीबीएसई ने देश के 20 स्‍कूलों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। सीबीएसई की टीम ने इन स्‍कूलों पर सरप्राइज इंस्‍पेक्‍शन किया था। इस दौरान यह पाया गया कि कुछ स्कूल डमी छात्रों, अयोग्य छात्रों को प्रस्तुत करने के विभिन्न कदाचार कर रहे थे। अभ्यर्थियों और अभिलेखों का रख-रखाव ठीक से नहीं किया। गहन जांच के बाद स्कूलों की मान्यता रद्द करने और उनका दर्जा कम करने का निर्णय लिया गया है. तीन स्‍कूलों को डिस्‍ग्रेड भी किया गया है. 



Source link

x