CBSE 10th 12th Board Exam 2025 CBSE will ban for 2 years if anyone use smartphone and electronic device during exam ann
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में अनुचित साधनों पर रोक लगाने के लिए सख्त नियम लागू किए हैं. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. अगर कोई छात्र इन नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया तो उसे दो साल तक परीक्षा देने से रोका जा सकता है. अहम बता यह है कि पहले यह बैन सिर्फ एक साल का था.
अफवाह फैलाने पर भी होगी कार्रवाई
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि सोशल मीडिया पर परीक्षा से जुड़ी अफवाहें फैलाने को भी अनुचित साधनों में शामिल किया गया है. पिछले वर्षों में ऐसे कई मामले सामने आए थे, जिनमें छात्रों ने सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाई थीं. इसे रोकने के लिए इस बार सख्त कदम उठाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE की सख्ती, 29 स्कूलों पर लटकी नियम उल्लंघन की तलवार!
सीसीटीवी से होगी निगरानी
परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने या उपयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट, एक क्लिक में चेक करें शेड्यूल
इस दिन से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. बोर्ड ने छात्रों को अनुचित साधनों से दूर रहने और परीक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी है. यह कदम परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: कब जारी होंगे सीबीएसई 10वीं-12वीं के एडमिट कार्ड? जानें जरूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI