CBSE 12th Result 2024: सीबीएसई 12वीं के नतीजों में कौन सा स्कूल रहा टॉप पर? यहां देखें लिस्ट



<p>सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे अब जारी हो चुके हैं, और सभी छात्र यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस बार किस स्कूल ने टॉप किया है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किस स्कूल के छात्रों ने इस बार बाजी मारी है और उनके नतीजे कैसे रहे, तो यहां देखें स्कूलों की लिस्ट है. हम आपको वो सभी जानकारी देंगे जिससे आपको पता चलेगा कि कौन सा स्कूल 12वीं की परीक्षा में टॉप पर रहा है.&nbsp;</p>
<p>सीबीएसई में 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें कई स्कूलों और क्षेत्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.&nbsp; टॉप पर रहने वाले स्कूलों में सेंट्रल तिब्बती स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन, जवाहर नवोदय विद्यालय, और केंद्रीय विद्यालय शामिल हैं. इन स्कूलों ने अपने शिक्षा के सबसे अच्छा प्रदर्शन करते किया है.</p>
<p><strong>दक्षिण भारत टॉप पर&nbsp;<br /></strong>रीजनल परफॉर्मेंस की बात करें तो, पटना रीजन ने भोपाल, नोएडा, और प्रयागराज रीजनों के मुकाबले बेहतर परिणाम दिखाया है. दक्षिण भारत से टॉप के 5 में से 4 रीजन सामिल हैं, जिसमें नॉर्थ इंडिया से सिर्फ एक रीजन ने टॉप में जगह बनाई है.&nbsp;</p>
<p><strong>&nbsp;रिइवैल्युएशन कर सकते हैं&nbsp;</strong><br />जिन छात्रों को अपने परिणाम से संतुष्टि नहीं हुई है, वे वैरिफिकेशन और रिइवैल्युएशन की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवश्यक शुल्क के साथ अपनी अनुरोध पत्र दर्ज कर सकते हैं.&nbsp;<span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">ये परिणाम सिर्फ स्कूलों के लिए ही नहीं, बल्कि छात्रों के भविष्य के लिए भी बहुत जरूरी हैं. इसलिए हर छात्र और उनके माता-पिता को चाहिए कि वे इन परिणामों को ध्यान से देखें और समझें. इससे उन्हें आगे की पढ़ाई और करियर के बारे में सही फैसला लेने में मदद मिलेगी.</span></p>
<p>&nbsp;</p>



Source link

x