CBSE Board Class 10 And 12 Practical Exams 2024 To Begin From 1 January Know Guidelines


CBSE Board 10th & 12th Practical Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बाकी है. दोनों ही क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी 2024 से शुरू हो रहे हैं. सीबीएसई ने इस बाबत नोटिस भी जारी किया है. इसमें प्रैक्टिकल एग्जाम्स के समय फॉलो की जाने वाली गाइडलाइंस का जिक्र है. वे कैंडिडेड्टस जो इस साल की सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – cbse.gov.in.

सैम्पल पेपर भी कर सकते हैं डाउनलोड

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का फॉरमेट समझने और प्रैक्टिस करने के लिए बोर्ड ने सैम्पल पेपर भी रिलीज किए हैं. स्टूडेंट्स इन्हें डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे उनकी अच्छी प्रैक्टिस होगी. इन्हें डाउनलोड करने के लिए cbseacademic.gov.in पर जाएं. बाकी लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए समय-समय पर बोर्ड की वेबसाइट विजिट करते रहें.

क्या निर्देश दिए बोर्ड ने

  • बोर्ड ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है और स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा के संबंध में निर्देश दिए हैं.
  • स्कूल इस बात का ध्यान रखें कि प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होने से पहले इससे संबंधित सारी सामग्री पर्याप्त मात्रा में स्कूल में होनी चाहिए.
  • लेबोरेट्री सही स्थिति में हों और यहां उपयोग किए जाने वाले सारे सामान की पूर्ति सुनिश्चित हो.
  • प्रैक्टिकल एग्जाम के संबंध में, नियमों के संबंध में, जो सामान स्टूडेंट्स स्कूल ला सकते हैं उसके विषय में पैरेंट्स और बच्चों को समय से और ठीक से बताया जाए.
  • पर्याप्त संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल में होनी चाहिए.
  • कोई खास प्रारूप, तारीख या जरूरत के विषय में कैंडिडेट्स को अलग से बताया जाए.
  • पीएच कैंडिडेट्स के लिए खास व्यवस्था की जाए.
  • एग्जाम के मार्क्स ठीक से अपलोड करें ताकि बाद में दिक्कत न हो. 

यह भी पढ़ें: रिवीजन करने का सही तरीका क्या है, यहां जानें 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x