CBSE Board Class 12th Exam Physics Paper Remained Tough Lengthy And Tricky Questions Made Students Sweat – CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा, फिजिक्स का पेपर रहा टफ, Lengthy और Tricky प्रश्नों ने छुडाएं स्टूडेंट के पसीने
[ad_1]

CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा, फिजिक्स का पेपर रहा टफ
नई दिल्ली:
CBSE Class 12th Physics Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हैं. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षाएं एक ही साथ एक ही दिन से शुरू हैं. कल यानी 4 मार्च को सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा थी. कल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का फिजिक्स का पेपर था. परीक्षा कुल सुबह 10.30 बजे शुरू हुई थी, पेपर खत्म करके जब छात्र एग्जाम हॉल से बाहर निकले तो उनके चेहरे मुरझाएं नजर आएं. छात्रों ने कहा कि फिजिक्स का पेपर काफी टफ था. इस बार फिजिक्स पेपर में कई प्रश्न काफी लेंदी और ट्रीकी थे. वहीं एमसीक्यू और केस स्टडी वाले प्रश्नों ने पसीने निकाल दिएं.
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link