CBSE Board Dozens Of Accounts In Twitter Is Fake CBSE List Of Fake Accounts Released Students Be Alert – CBSE बोर्ड के नाम पर दर्जनों अकाउंट्स, फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट जारी, स्टूडेंट हो जाएं सावधान
नई दिल्ली:
CBSE Fake Accounts on Twitter: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं दो दिन बाद शुरू हो रही हैं, जिसके लिए बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में सीबीएसई बोर्ड ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ (Twitter) पर उसके नाम वाले फेक (FAKE) ट्विटर अकाउंट्स की एक लिस्ट जारी की है. सीबीएसई ने ‘एक्स’ पर दर्जनभर से अधिक ऐसे ट्विटर अकाउंट्स की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें सीबीएसई बोर्ड के लोगो (Logo) का प्रयोग कर पोस्ट और अपडेट डाली जाती है. सीबीएसई बोर्ड ने इन फर्जी अकाउ्टस से स्टूडेंट और अभिभावकों को सचेत रहने को कहा है.