CBSE Board Exam 2025 Check Board Rules and Regulations For 10th 12th Board Exam
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से बेहद जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह आधिकारिक साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. हालांकि बोर्ड ने बार की बोर्ड परीक्षा के लिए कुछ खास दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल होंगे. उनके लिए बेहद जरूरी बात है. बोर्ड ने इस बार होने वाली परीक्षाओं में पहले से सख्ती की है. आइए जानते हैं बोर्ड की तरफ से जारी दिशा-निर्देश क्या हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा के नजदीक आते ही सीबीएसई द्वारा छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि कोई छात्र इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसे दो वर्षों तक परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित किया जा सकता है.
कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- छात्र सबसे पहले आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डिटेल्स दर्ज करें.
- फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित
इस बार परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. सीबीएसई ने छात्रों को चेतावनी दी है कि यदि कोई छात्र परीक्षा केंद्र पर मोबाइल या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर पाया जाता है, तो उसे अगले दो वर्षों तक बोर्ड परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं मिलेगा. इस बार यह सजा पहले से ज्यादा सख्त की गई है, क्योंकि पहले केवल एक साल तक की पाबंदी थी.
सीसीटीवी निगरानी और सोशल मीडिया अफवाहें
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने जानकारी दी कि इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनी रहे. इसके अलावा, उन्होंने छात्रों को आगाह किया कि पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया पर परीक्षा से संबंधित झूठी अफवाहें फैलाने की घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा, और अब सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने को भी अनुचित साधनों के नियम में शामिल किया गया है.
परीक्षा के लिए नए कदम
सीबीएसई ने इस वर्ष परीक्षा में अनुशासन और पारदर्शिता को और भी मजबूत बनाने का निर्णय लिया है. बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचें और परीक्षा के नियमों का पालन करें. ऐसा नहीं करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, जिनसे उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: JEE Main 2025: अब प्रयागराज में नहीं होगी JEE परीक्षा, इस शहर में जाकर कैंडिडेट्स को देना होगा एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI