CBSE Board परीक्षा में एक कमरे में बैठेंगे 10 परीक्षार्थी
CBSE Board: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान केवल दस परीक्षार्थी ही परीक्षा हॉल में बैठेंगे। इनके बीच सिटिंग अरेंजमेंट ऐसा करना है, जिससे दो परीक्षार्थी के बीच छह से सात फीट की दूरी रखी जा सके। यह निर्देश सीबीएसई द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों को दिया गया है। सैद्धांतिक परीक्षा के दौरान यह नियम हर केंद्र पर लागू होगा।
वहीं सीआईएसई की 12वीं बोर्ड के प्रायोगिक परीक्षा में परीक्षार्थियों के बीच छह फीट की दूरी रख कर प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। सीआईएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा की सिटी कोऑर्डिनेटर मेरी अल्फांसो ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में कोरोना को लेकर एहतियात बरत रहे हैं। प्रयोगशाला में जाने से पहले सभी छात्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है।
दस दिन तक एक विषय की प्रायोगिक परीक्षा
12वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में हर दिन 15 से 20 परीक्षार्थी को बुलाया जा रहा है। बाल्डविन एकेडमी के प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि पहले एक विषय का दो से तीन दिन में प्रैक्टिकल खत्म हो जाता था। लेकिन इस बार एक विषय पर सप्ताह भर में खत्म हो रहा है।