CBSE board exams 2024 : क्या सीबीएसई 12वीं की परीक्षा कर दी गई है स्थगित ? बोर्ड ने बताई सच्चाई


CBSE board exams 2024 : किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते सीबीएसई 12वीं की परीक्षा स्थगित हो गई है. अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया हो या सोशल मीडिया पर पढ़ा हो तो सतर्क जाइए. सीबीएसई ने इस तरह की बातों को अफवाह करार दिया है. बोर्ड ने कहा है कि यह झूठा और भ्रमित करने वाला है. सोशल मीडिया पर सीबीएसई के नाम का एक फर्जी नोटिफिकेशन वायरल हो रहा है. जिसमें 12वीं की परीक्षा स्थगित होने की बात कही गई है. जिसके चलते बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक स्पष्टीकरण जारी किया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटर में सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के हेड और प्रिंसिपल को संबोधित करते हुए कहा गया है कि किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण हुई परेशानी के चलते 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं. इसमें परीक्षा तिथियों और केंद्रों में बदलाव के बारे में भी जानकारी दी गई है. सीबीएसई ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा –

‘सावधान ! सर्कुलेट हो रहा यह लेटर फर्जी और भ्रामक है. बोर्ड ने इस तरह का कोई निर्णय नहीं लिया है.’

बोर्ड ने कहा नजरंदाज करें ऐसे दावे

बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा टालने जैसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. छात्रों और अभिभावकों को ऐसे दावों को नजरंदाज करने की सलाह दी गई है.

Tags: Board exam news, CBSE 12th Exam, Cbse exam





Source link

x