CBSE Board Exams Twice A Year Which Year This Rule Will Be Applicable Know All Details – CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम 


CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम 

CBSE 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं, अब से साल में दो बार

नई दिल्ली:

CBSE Board Exam In Twice A Year Updates:सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 2024 फिलहाल शुरू है. सीबीएसई बोर्ड दोनों कक्षाओं यानी 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हैं. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 13 मार्च तक वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल तक चलेगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बीच एक बड़ी खबर का पता चला है. वह यह कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. अगले ही सत्र से सीबीएसई 10वीं, 12वीं की बोर्ड पीरक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने इस बारे में कोई अपडेट नहीं दी है. वहीं पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान यह ऐलान किया था कि अगले साल से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, शैक्षणिक सत्र 2025-26 से छात्रों को साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा. कक्षा 10वीं, 12वीं दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होने के बाद प्राप्त सर्वोत्तम अंकों को अपने पास रखना होगा. 

यह भी पढ़ें



Source link

x