CBSE Board Released Additional Practice Sample Paper For Class 10th And 12th Board Exam 2024 – CBSE Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं के लिए एडिशनल प्रैक्टिस सैंपल पेपर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नई दिल्ली:
CBSE Sample Papers 2023-24: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं 2024 की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एडिशनल प्रैक्टिस सैंपल पेपर अपनी साइट पर अपलोड कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने स्टूडेंट के लिए एक एडिशनल मार्किंग स्कीम भी अपलोड की है. सीबीएसई के एडिशनल प्रैक्टिस सैंपल पेपरों में सीबीएसई कक्षा 10वीं और सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत कंपीटेंसी प्रश्न शामिल हैं. बता दें कि ऐसा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप किया गया है. एनईपी स्टूडेंट को रटा मारकर याद करने की बजाय क्रिटिकल और क्रिएटिव लर्निंग एबिलिटी के विकास पर ध्यान केंद्रित करने को बढ़ावा देता है.