CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2024 Sample Papers Released Practice Will Help You Prepare Better For The Exam – CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर्स जारी, प्रैक्टिस से होगी एग्जाम की बेहतर तैयारी
नई दिल्ली:
CBSE Board Class 10th, 12th Sample papers:सीबीएसई बोर्ड की आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होने वाली हैं, जिसके लिए छात्रों ने तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में भला बोर्ड क्यों पीछे रहता, उसने भी बोर्ड परीक्षाओं के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए सैंपल पेपर्स जारी कर दिए हैं. सैंपल पेपर का बोर्ड परीक्षा की तैयारी में अहम रोल होता है. सैंपल पेपर से छात्रों को बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के मिजाज के साथ खुद को तैयार करने का मौका मिलता है. यही नहीं सैंपल पेपर से बोर्ड एग्जाम में कितने और किस प्रकार के प्रश्न होंगे, पेपर की सेंटिग्स कैसे होगी, इसकी भी जानकारी मिलती है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर क्लास और सब्जेक्ट वाइज सैंपल पेपर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. सैंपल पेपर डाउनलोड करके उनकी प्रैक्टिस कर सकते हैं.