CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2024 Schedule And Practical Test Major Updates Full Details Here – CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल और प्रैक्टिकल परीक्षा पर आई लेटेस्ट अपडेट


CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल और प्रैक्टिकल परीक्षा पर आई लेटेस्ट अपडेट

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024

नई दिल्ली:

CBSE 2024 Class 10th, 12th Exam Date sheets: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 15 फरवरी 2024 से होना तय है. बोर्ड ने इसकी घोषणा काफी पहले ही कर दी है. हालांकि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट का छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. स्टूडेंट विषय-वार विस्तृत टाइम टेबल का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी करने की तैयारी कर रहा है और जल्द ही बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल को जारी कर दिया जाएगा. खबर की मानें तो बोर्ड किसी भी वक्त सीबीएसई बोर्ड एग्जाम डेटेशीट को जारी कर सकता है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सभी छात्र आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से बोर्ड एग्जाम की डेटशीट 2024 चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जारी किया नोटिस, बताया स्कूलों से हो रही ये गलती

एडमिट कार्ड फरवरी में

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 2024 एक साथ एक ही दिन से शुरू हो रही है. बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं, ऐसे में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड फरवरी माह में ही जारी करेगा. स्टूडेंट बोर्ड एग्जाम एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकेंगे. 

10वीं, 12वीं परीक्षा एक ही दिन

सीबीएसई ने अब तक भले ही बोर्ड परीक्षा की डेटशीट पर कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन उसने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम डेट और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं थ्योरी एग्जाम की डेट जारी कर दी है. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होंगी.

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षा का तारीख जारी, जानें किस दिन होगा किस विषय का प्रैक्टिकल

सीबीएसई की मार्किंग स्कीम

सीबीएसई द्वारा 2024 बोर्ड परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम में बदलाव किया गया है. इसके मुताबिक असिस्टमेंट में अब अधिक बहुविकल्पीय प्रश्न  (MCQs) शामिल किए गए हैं, जिससे छोटे या लंबे उत्तर वाले प्रश्नों का महत्व कम हो गया है. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का वेटेज 20% होगा, जबकि लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का वेटेज 40% से घटाकर 30% कर दिया गया है.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी, जानें फुल अपडेट


 



Source link

x