CBSE Class 12th Sample Papers Exam Pattern Here Know In Details


CBSE Class 12th Exam: पिछले दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बारहवीं परीक्षा 2025 के सैम्पल पेपर जारी किया था. इस सैंपल पेपर को स्टूडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in. पर विजिट करना होगा. यहां से स्टूडेट्स सैंपल पेपर का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. दरअसल इन सैम्पल पेपर्स की मदद से 

कैंडिडेट्स को परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी. इससे वे देख सकते हैं कि एग्जाम का पैटर्न क्या रहेगा, किस तरह के सवाल आएंगे, किन सवालों के क्या अंक रहेंगे वगैरह. साथ ही इससे मुख्य परीक्षा का सैम्पल देखने को मिलेगा जिससे तैयारी में आसानी रहेगी. बताते चलें कि सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से किया जाएगा. इस बार सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में तकरीबन 30 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

JNU से पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस बड़े कॉलेज से पढ़ाई कर चुके हैं उमर खालिद, नाम जानकर नहीं होगा यकीन

इस तरह डाउनलोड करें सैंपल पेपर-

1- सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 2025 के सैम्पल पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबासइट पर जाएं यानी cbseacademic.nic.in पर.
2- यहां आपको होमपेज पर CBSE Skill Education नाम की टैब दिखेगी, इस पर क्लिक करें.
3- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज से आप सैम्पल पेपर डाउनलोड कर सकेंगे.
4- यहां लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करने के बाद सैम्पल पेपर डाउनलोड किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

आईआईटी मद्रास में शुरू होगा ललित कला और सांस्कृतिक उत्कृष्टा कोटा, ये काम है जरूरी

5- इन्हें डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आएगा.
6- इस बारे में कोई भी जानकारी या आगे के अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऊपर बतयी गई वेबसाइट विजिट करते रहें.
7- अभी स्किल सब्जेक्ट यानी आईटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, एग्रीकल्चर, मार्किंग एंड सेल्स, फूड प्रोडक्शन वगैरह के सैम्पल पेपर रिलीज हुए हैं.

ये भी पढ़ें-

NEET 2025: पेन और पेपर मोड में नहीं बल्कि ऑनलाइन आयोजित होगी नीट परीक्षा? शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x