Cbse CTET December 2024 exam admit card released know how to download from ctet.nic.in


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2024 की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. प्रवेश पत्र सीबीएसई सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

इस वर्ष सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, यदि किसी शहर में अधिक अभ्यर्थी होंगे तो परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है. सीबीएसई की तरफ से पहले जारी नोटिस के मुताबिक प्रवेश पत्र परीक्षा से दो दिन पहले जारी कर दिया गया है. 

कितने पेपर होंगें

परीक्षा में दो पेपर होंगें जोकि दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

दो बार बदली गई परीक्षा की तारीख

सीटीईटी एग्जाम 2024 सबसे पहले 1 दिसंबर 2024 को निर्धारित था. लेकिन बाद में इसे 15 दिसंबर के लिए स्थगित कर दिया गया. फिर  20 सितंबर को एक और अधिसूचना जारी हुई. जिसमें कहा गया कि यह परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित होगी. हालांकि उस नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया था कि अगर किसी शहर में स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है तो परीक्षा दोनों दिन आयोजित होगी.

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा  2024 के लिए जो भी कैंडिडेट आवेदन कर चुके हैं वे ध्यान रखें कि इस एग्जाम को देने के बाद यदि इसे पास कर लेते हैं तो आप केंद्र सरकार के अधीन आने वाले स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इन स्कूलों में कर सकते हैं अप्लाई

केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय.

दो स्तरों के लिए होगी परीक्षा

सीटेट परीक्षा दो स्तरों कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII के लिए आयोजित होगी. दोनों स्तरों के लिए शिक्षक बनना चाहता है. उसे दोनों पेपर पेपर I और पेपर II में उपस्थित होना होगा. प्रश्न पत्र द्विभाषी- हिंदी/अंग्रेजी में सेट किया जाएगा.

ध्यान रखें ये बातें

CTET 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरूरी है. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. एडमिट कार्ड पर CTET परीक्षा केंद्र 2024 का नाम और पता लिखा होता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मदीवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद अभ्यर्थी होम पेज पर ही आपको Latest News सेक्शन में Download Admit card: CTET Dec 2024 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें.
  • अब एक नई टैब ओपन होगी इसमें Application No और DOB दर्ज कर सबमिट करें.
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा इसे डाउनलोड कर लें. 
  • अंत में कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.

ये भी पढ़ें-

न कोचिंग न ट्यूशन दूसरी बार में क्रेक किया BPSC, ऐसे पैदा हुई थी अधिकारी बनने की चाहत

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x