CBSE CTET Exam On 20 August See Last Minute Preparation Tips For Paper


CTET Exam 2023 Last Minute Preparation Tips: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा आयोजित किया जाने वाले सेंट्रल टीचर् एलिजबिलिटी टेस्ट 20 अगस्त को है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि परीक्षा में बस थोड़ा ही वक्त बाकी है. ऐसे में कई बार कैंडिडेट्स को समझ नहीं आता कि इस बचे समय में कैसे पढ़ाई करें, क्या करें और क्या न करें. अगर आप भी कंफ्यूज हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं.

अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी

  • ये समय केवल रिवीजन का है वो भी शॉर्ट नोटस् देखने का. कुछ भी लेंदी इस समय हाथ न लगाएं.
  • जो नहीं आता या नहीं तैयार कर पाए उसे छोड़ दें और उसकी फिक्र न करें, जो आता है उसे ही पक्का कर लें.
  • दूसरों के साथ अपनी तैयारी की तुलना न करें और न ही तैयारी को लेकर किसी प्रकारी की चर्चा करें.
  • इससे आपके कांफिडेंस में कमी आ सकती है. ये मान लें कि आपने बेस्ट तैयारी की है और एग्जाम पास होने का बढ़िया मौका आपके पास है.
  • मॉक टेस्ट दें और पिछले साल के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें. इससे आपको मदद मिलेगी.
  • टाइम मैनेजमेंट का खास ध्यान रखें और समय के अंदर पेपर खत्म करें.
  • पेपर के इस बचे समय में कुछ खास नहीं किया जा सकता इसलिए तनाव बिलकुल न लें.
  • स्ट्रेस फी होकर रहें, नींद पूरी करें और हेल्दी खाना खाएं, वो भी घर का बना.
  • वॉक करें, कोई बुक पढ़ें और मेडिटेशन करें. खुद को शांत और फोकस्ड रखने के लिए जो तरीका आपके लिए काम करें, उसे इस्तेमाल करें.
  • परीक्षा वाले दिन की तैयारी कल ही कर लें. क्या-क्या साथ लेकर जाना है, कैसे जाना है, क्या पहनना है, सब पहले ही प्लान कर लें.
  • समय से पहले सेंटर पहुंचे और परीक्षा के सभी निर्देशों को ठीक से पढ़ने के बाद ही एग्जाम देना शुरू करें.
  • चूंकि निगेटिव मार्किंग नहीं है इसलिए इसका फायदा उठाएं और ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब देने की कोशिश करें.
  • एडमिट कार्ड आज रिलीज हो गए हैं. इन्हें डाउनलोड करके रख लें और साथ ले जाने वाला दूसरा सामान भी तैयार कर लें.

यह भी पढ़ें: CTET परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x