CBSE Result में जोधपुर का जलवा, 10वीं बोर्ड में गर्वित को 96% तो रामनिवास ने हासिल किए 98% अंक


कृष्णा कुमार गौड़/ जोधपुर. आज केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी जोधपुर के विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. बता दें कि इस बार जोधपुर का 10 वीं का रिजल्ट 96 प्रतिशत तो वहीं 12वीं रिजल्ट 98 प्रतिशत रहा. जोधपुर के गर्वित ने 10वीं में और रामनिवास बिश्नोई ने 12वीं ने रिकॉर्ड प्रतिशत हासिल कर अपने माता पिता और जोधपुर का मान देशभर में बढ़ाया है. गर्वित और रामनिवास बिश्नोई के घर में खुशी का माहौल है. साथ ही परिवार के लोग एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.

गर्वित को मिले 96 प्रतिशत अंक
जोधपुर के सेंट पॉल स्कूल के गर्वित गहलोत को 10th में 96 प्रतिशत अंक मिले है. गर्वित के पिता ताराचंद, माता अनुसुइया सहित परिवार के सदस्यों ने गर्वित का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी. गर्वित को इंग्लिश लिटरेचर में 96, हिंदी में 95, मैथामेटिक्स 98, साइंस में 95 और सोशल साइंस में 96 अंक प्राप्त किए. सभी में उन्हें A 1 ग्रेड मिले है.

रोजाना 6 घंटे पढ़ाई की तो आए 98 प्रतिशत अंक
जोधपुर के भाकरी गांव तहसील ओसिया के रहने वाले रामनिवास बिश्नोई ने कक्षा 12 की परीक्षा में 98.2% अंक हासिल किए हैं. रामनिवास के पिता सहायक प्रशासनिक अधिकारी है वहीं माता गृहिणी है. रामनिवास ने बताया कि स्कूल समय को छोड़कर वो रोजाना 6 घंटे पढ़ाई करते है. उनका लक्ष्य आगे सिविल सर्विस की तैयारी कर सफलता हासिल करना है. रामनिवास ने सीकर की प्रिंस एकेडमी से पढ़ाई की है.

FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 15:57 IST



Source link

x