CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 registration begins at check eligibility criteria


Single Girl Child Scholarship 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 और सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 (नवीनीकरण) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए CBSE की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर विजिट करना होगा. इन दोनों स्कीमों के लिए CBSE की अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

आनलाइन आवेदन के लिए क्या-क्या जरूरी है?

CBSE की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के तहत 500 रुपए प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलती है. इसके लिए आवेदकों को बैंक का नाम, खाता संख्या, RTGS, NEFT, IFSC कोड और बैंक का पता देना होगा. साथ ही आवेदनों पर आवेदकों के हस्ताक्षर होना आवश्यक है, क्योंकि बिना हस्ताक्षर वाले आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

MSBSHSE 10th Exam: महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 17 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

इन जरूरी दस्तावेजों की होगी दरकार

बताते चलें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एक्स 2024 जमा करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर है. अगर आप इसके लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको आवश्यक दस्तावेजों में कक्षा 11 की मार्कशीट की सत्यापित प्रति, आधार की एक प्रति (आवेदक के बैंक खाते से जुड़ी) और बैंक पासबुक की एक प्रति या विधिवत सत्यापित रद्द चेक की दरकार होगी.

ये भी पढ़ें-

UPSC ESE 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी, 206 कैंडिडेट्स हुए पास, upsc.gov.in पर करें चेक

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप और सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X में क्या है अंतर?

गौरतलब है कि सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2024 योजना उन उन सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है, जिन्होंने 2024 में सीबीएसई से कक्षा 10 उत्तीर्ण की है और वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11 में पढ़ रही हैं. जबकि सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2023 (नवीनीकरण 2024) योजना उन उन छात्रों के लिए नवीनीकरण आवेदन आमंत्रित करती है जिन्हें 2023 में छात्रवृत्ति प्रदान की गई थी.

ये भी पढ़ें-

CAT Exam 2024: कल होगी कैट परीक्षा, जानिए मेल-फीमेल के लिए ड्रेस कोड और जरूरी गाइडलाइंस

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x