CBSE Surprise inspection in many schools know why board take action like this


सीबीएसई की ओर से लगातार शिक्षा में कोताही बरतने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में बोर्ड गलत दस्तावेज सबमिट करने को लेकर कुछ स्कूलों के खिलाफ एक्शन लिया था. जिसके बाद अब बोर्ड ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया है. जहां अधिकारियों को कुछ खामियां भी मिली हैं.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 18 और 19 दिसंबर को दिल्ली समेत छह क्षेत्रों में स्थित 29 स्कूलों में सरप्राइज निरीक्षण किए. दिल्ली में यह निरीक्षण बुधवार 18 दिसंबर को हुआ था. जबकि बेंगलुरु, पटना, बिलासपुर, वाराणसी और अहमदाबाद में यह जांच 19 दिसंबर को की गई.

यह भी पढ़ें: एमपीपीएससी ने जारी किया 2025 का परीक्षा कैलेंडर, यहां क्लिक कर चेक करें पूरा शेड्यूल

नियमों का पालन जरूरी
रिपोर्ट्स की मानें तो इन निरीक्षणों का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में सीबीएसई के मानकों और संबद्धता से जुड़ी नियमावली का पालन सुनिश्चित करना था.

जांच में अधिकांश स्कूलों में बोर्ड के निर्धारित नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसमें स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्रों की उपस्थिति क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को दाखिला देने जैसे मामलों का समावेश था.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan Jobs 2024: राजस्थान में निकली 740 पदों पर वैकेंसी, इस डेट से पहले करना होगा अप्लाई

दिए दिशा-निर्देश
सीबीएसई ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि ये निरीक्षण बोर्ड द्वारा उच्च शैक्षिक मानकों को बनाए रखने और उसके दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.

सीबीएसई ने कहा है कि ये निरीक्षण बोर्ड के निरंतर प्रयासों का एक महत्वपूर्ण कदम हैं, जिनका उद्देश्य सभी संबद्ध स्कूलों में पारदर्शिता, जवाबदेही और नियमों के पालन को बढ़ावा देना है. बोर्ड ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे अपने संबंधित नियमों और मानकों का पालन सुनिश्चित करें. जिससे शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता बनी रहे.

ये भी पढ़ें-

CBSE 10th Exam: 5 सेक्शन में पूछे जाएंगे 38 सवाल, इतने मार्क्स का होगा मैथ्स का पेपर

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x