CBSE Takes Strict Action Against Two Schools of Delhi in Submission of Forged Documents
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में फर्जी दस्तावेजों के मामले में दिल्ली के दो स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. बोर्ड ने दोनों स्कूलों द्वारा संबद्धता प्रक्रिया में फर्जी भूमि प्रमाण पत्र जमा करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बताते चलें बीते दिनों भी सीबीएसई के अफसर देश भर के कई स्कूलों में पहुंचे थे.
सीबीएसई के अनुसार बुराड़ी स्थित मानव भावना पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब पब्लिक स्कूल ने संबद्धता के लिए जरूरी दस्तावेजों के तहत फर्जी भूमि प्रमाण पत्र जमा किए थे. सीबीएसई के अफसरों के अनुसार बोर्ड आवेदनों की जांच के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों की सख्ती से जांच करता है. इसके लिए दस्तावेजों को संबंधित अधिकारियों से सत्यापन भी कराया जाता है.
सत्यापन में फर्जी मिले डाक्यूमेंट्स
रिपोर्ट्स के अनुसार जब इन स्कूलों द्वारा प्रस्तुत भूमि प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए संबंधित अधिकारियों के पास भेजा गया, तो पता चला कि ये प्रमाण पत्र जारी ही नहीं किए गए थे. जांच में यह साफ हुआ कि स्कूलों ने नकली और जाली प्रमाण पत्र जमा किए हैं. बोर्ड ने इस गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए प्रीत विहार पुलिस स्टेशन में दोनों स्कूलों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अधिकारियों का कहना है कि कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
पढ़ाई के मामले में ये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे स्कूल, इतना रहता है पासिंग पर्सेंटेज
बोर्ड के सख्त निर्देश
सीबीएसई ने सभी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह के फर्जीवाड़े से बचें और संबद्धता प्रक्रिया के लिए सही और सत्यापित दस्तावेज ही जमा करें. बोर्ड की इस कार्रवाई से शिक्षा क्षेत्र में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा संदेश गया है.
ये भी पढ़ें-
‘पुष्पा’ बनना हो या ‘बाहुबली’ की आवाज, कहां से कर सकते हैं वॉइस आर्टिस्ट का कोर्स?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI