CBSE Warning to Schools Organization using board name for sports events


CBSE Warning: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से संबद्ध स्कूलों को एक फर्जी खेल संस्था से सावधान रहने के लिए कहा गया है. सीबीएसई चेतावनी दी है कि एक संस्थान बोर्ड के नाम का इस्तेमाल कर खेल का आयोजन कर रही है. बोर्ड की तरफ से आज जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि आगरा स्थित एक संगठन ‘सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी’ (सीबीएसई-डब्ल्यूएसओ) खेल आयोजनों के मंचन और SGFI और अन्य खेल निकायों की तरफ से आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सीबीएसई के नाम का गलत इस्तेमाल कर रही है.

नोटिस में कहा गया है कि सीबीएसई 08 जुलाई से स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) से संबद्ध हो गया है (एसजीएफआई के पत्र संख्या 994/एसजीएफआई/2024-25 दिनांक 08.07.2024 के मुताबिक). 2024-25 से सीबीएसई राष्ट्रीय खेलों के विजेता हर साल एसजीएफआई की तरफ से आयोजित एसजीएफआई राष्ट्रीय स्कूल खेलों में भाग लेंगे.

सीबीएसई ने आगरा के ‘सीबीएसई-डब्ल्यूएसओ’ संगठन द्वारा सीबीएसई के नाम के गलत इस्तेमाल का खुलासा किया. यह संगठन खेल आयोजन कर रहा है और सीबीएसई स्कूलों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहा है. कई स्कूलों ने अनजाने में इन आयोजनों में भाग लिया है.

कानूनी कार्रवाई शुरू

सीबीएसई का ‘सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी’ (सीबीएसई-डब्ल्यूएसओ), आगरा (यूपी) नामक संगठन से कोई संबंध नहीं है. यह संगठन सीबीएसई के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है. सीबीएसई ने इस संगठन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

सीबीएसई ने कहा वेबसाइट देखते रहें

स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे उक्त संगठन से न जुड़ें या इसकी तरफ से आयोजित किसी भी खेल आयोजन में भाग न लें, क्योंकि यह सीबीएसई से संबद्ध नहीं है. संगठन की ओर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते पाए जाने वाले किसी भी स्कूल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. सीबीएसई ने स्कूलों से संदिग्ध संगठनों की सूचना बोर्ड को देने को कहा है. संबद्ध स्कूलों से किसी भी संपर्क के बारे में बोर्ड की वेबसाइट पर पुष्टि करने का आग्रह किया गया है.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बैंक ऑफ महाराष्ट्र दे रहा है ऑफिसर पद पर शानदार नौकरी, डेढ़ लाख से ज्यादा है महीने की सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI





Source link

x