celebrity maithili thakur of Bihar will vote for the first time – News18 हिंदी
सत्यम कुमार/भागलपुर. नेशनल क्रिएटर अवार्ड से सम्मानित लोकगायिका और खादी की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर भी इस बार पहली बार वोट डालेगी. इन दिनों वह बिहार के अलग-अलग जगहों पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक कर रही है. इसी क्रम में मैथिली ठाकुर भागलपुर पहुंची. जहां सैंडिस कंपाउंड में अपने गीत के माध्यम से उन्होंने लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही उन्होंने जनता को बताया कि मैं भी इस बार पहली बार मतदान करूंगी. इसलिए आपलोगों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. उन्होंने कहा कि जिस भी जिले के लोग सबसे अधिक मतदान करेंगे, वहां मैं प्रोग्राम करने जरूर आऊंगी. इस दौरान सैंडिस कंपाउंड में आए लोगों को वोट डालने की शपथ भी दिलाई गई.
आपको बता दें कि भागलपुर में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट होना है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर की स्टेट आइकन बनाया गया है. सैंडिस कंपाउंड आई मैथली ने गीतों के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया. लोगों के आग्रह पर मैथिली ने कई लोकप्रिय गीतों को गाया.
मतदान केंद्र पर सभी तरह की रहेगी व्यवस्था
वहीं, मंच से जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवल चौधरी ने कहा कि बूथ पर किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. एक पुरूष तो दो महिला वोटर को कतारबद्ध तरीके मतदान कराया जाएगा. वहीं दिव्यांगों के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी. अगर कोई दिव्यांग व्यक्ति वोट करने जाते हैं, तो 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का सहयोग लेकर वोटिंग कर सकते हैं. दिव्यांग का ट्राइसाईकिल केंद्र तक पहुंच जाए, इसका भी इंतजाम किया जा रहा है.
.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 09:02 IST