Cement is most widely used thing made by humans in world
आज का मानव पहले आदिमानव था. धीरे-धीरे उसमें दिमाग का विकास हुआ और उसने पत्थरों के औजारों से लेकर पहिए तक का आविष्कार किया. इसी के साथ मानव सभ्यता भी विकसित हुई और इंसान ने अपनी जरूरतों के अनुसार, नई-नई चीजों का आविष्कार करना शुरू कर दिया. आज हम बिस्तर से उठने से लेकर रात को दोबारा सोने जाने तक इंसानों की बनाई चीजों का ही इस्तेमाल करते रहते हैं. फिर चाहें वह कमरे में जलने वाला बल्ब हो या फिर खाना खाने के लिए चम्मच.
यानी सुई से लेकर हवाई जहाज तक इंसानों ने ही बनाया और इनका प्रयोग होने लगा, लेकिन क्या आप इंसान की बनाई उस चीज के बारे में जानते हैं, जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. दावा है कि इस चीज का इस्तेमाल दुनिया के लगभग हर एक शख्स ने किया होगा, लेकिन क्या आप उसका नाम जानते हैं?
कौन सी है वह चीज?
आप सोच रहे होंगे कि जब इंसानों ने पहिए का आविष्कार काफी पहले कर लिया था, तो इसी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता होगा. हालांकि, यह सही जवाब नहीं है. इंसानों ने बहुत कुछ बनाया, उसमें से एक सीमेंट भी है. वही सीमेंट, जिसका इस्तेमाल घर, पुल, सड़क, डैम से लेकर न जाने क्या-क्या बनाने में किया जाता है. सीमेंट का आविष्कार 1824 में इंग्लैंड के राजमिस्त्री जोसेफ एस्पडिन ने किया था. उन्होंने चूना पत्थर और मिट्टी का प्रयोग करके इसे बनाया था. बाद में सीमेंट के और भी प्रकार बने और यही वह चीज है, जिसका दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यानी यह इस ग्रह पर पानी के बाद सबसे अधिक खपत वाला संसाधन है.
दुनिया के हर देश में सीमेंट की खपत
आज की दुनिया काफी तेजी से बदल रही है, लोग मिट्टी के घरों से निकलकर पक्के घरों में रह रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप हो रहा है. नई गगनचुंबी इमारतें, सड़क, हाईवे, पुल, डैम और न जाने क्या-क्या बन रहा है और इन सभी चीजों के लिए सीमेंट की जरूरत पड़ती है. एक आंकड़े को देखें तो 2011 से 2013 के बीच चीन ने 6.4 गीगाटन सीमेंट का उपयोग किया था, जो अमेरिका के 100 वर्षों की खपत से भी ज्यादा था. अमेरिका ने 100 सालों में कुल 4.5 गीगाटन सीमेंट का उपयोग किया. दरअसल, चीन दुनिया का सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक और उपभोक्त देश है और इसका उत्पादन और खपत में दुनिया का 60 फीसदी हिस्सा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में होने वाले कार्बन उत्सर्जन का 8% सीमेंट से उत्सर्जित होता है.
यह भी पढ़ें: किस जानवर को इंसान ने सबसे पहले बनाया था पालतू, अब उससे क्या काम लेते हैं लोग?