central government has closed 12 fake universities from 2014 govt issues show cause notices to unauthorised institutes
देश में चल रही फर्जी यूनिवर्सिटी के खिलाफ सरकार एक्शन में है. साल 2014 से लेकर अबतक 21 यूनिवर्सिटी को फेक घोषित किया जा चुका है. इनमे से 12 को बंद भी किया जा चुका है. यह बात लोकसभा में फर्जी यूनिवर्सिटीज के बारे में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकेतांता मजूमदार ने केंद्रीय सरकार को सूचित किया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने लिस्ट बनाकर 21 फर्जी संस्थानों में से 12 को 2014 के बाद बंद कर दिया गया है. जब मंत्री से यह सवाल किया गया कि क्या UGC ने 21 यूनिवर्सिटीज को फर्जी घोषित किया है और सरकार ने इस पर क्या कार्रवाई की है, तो उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकारों का काम है.
मंत्री ने बताया कि केंद्रीय सरकार ने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से इन 21 फर्जी संस्थानों को बंद करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने और छात्रों को धोखा देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. इसके साथ ही, केंद्र सरकार ने इन फर्जी यूनिवर्सिटीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और कई सेल्फ स्टाइल्ड गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों के खिलाफ शो-कॉज नोटिस/ वॉर्निंग जारी की है.
साथ ही, सरकार ने यह भी अनुरोध किया है कि यदि उनके क्षेत्राधिकार में कोई अन्य फर्जी विश्वविद्यालय काम कर रहे हैं, तो केंद्र और UGC को सूचित किया जाए. जन जागरूकता के लिए सोशल मीडिया और UGC की वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक नोटिस भी जारी किए गए हैं.
स्टेटवाइज फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट:
आंध्र प्रदेश:
- क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डिम्ड यूनिवर्सिटी, #32-32-2003, 7वां लेन, काकुमानुवरीथोटो, गुंटुर, आंध्र प्रदेश-522002.
- बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, ह.न. 49-35-26, एनजीओ कॉलोनी, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश-530016.
दिल्ली:
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (AIIPHS), राज्य सरकार विश्वविद्यालय, ऑफिस ख. नं. 608-609, 1वीं मंजिल, संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट भवन, आलिपुर, दिल्ली-110036.
- कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली.
- यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली.
- वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली.
- ADR-सेंट्रिक ज्यूडिकल यूनिवर्सिटी, ADR हाउस, 8J, गोपला टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली-110008.
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली.
- विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट, रोजगार सेवा सदन, 672, संजय एन्क्लेव, ऑप. GTK डिपो, दिल्ली-110033.
- आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), 351-352, फेज-1, ब्लॉक-A, विजय विहार, रिथाला, रोहिणी, दिल्ली-110085.
कर्नाटका:
- बादगांव सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम, कर्नाटका.
केरल:
- सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनत्तम, केरल.
- इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ प्रोपhetic मेडिसिन (IIUPM), कुण्णामंगलम कोझीकोड, केरल-673571.
महाराष्ट्र:
- राजा अरबीक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र.
पुदुचेरी:
- श्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नं. 186, थिलास्पेट, वजुथावूर रोड, पुदुचेरी-605009.
उत्तर प्रदेश:
- गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश.
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश.
- भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश – 227 105.
- महमाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी, पीओ – महारिशी नगर , जिला जीबी नगर , ऑप. सेक्टर 110 , सेक्टर 110 , नोएडा – 201304.
पश्चिम बंगाल:
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता.
- इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, 8-A, डायमंड हार्बर रोड, बिलटेक इन, 2री मंजिल, ठाकुरपुरकुर, कोलकाता – 700063.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट मैथ्स और स्कूल मैथ्स के बीच बड़ा अंतर, रिसर्च में हुआ खुलासा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI