Central Government May File Draft Papers For IREDA IPO By September Says DIPAM Secretary
नई दिल्ली:
IREDA IPO Launch: सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के लिए सितंबर तक दस्तावेजों का मसौदा जमा कर सकती है. निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति की है और वे मूल्यांकन के साथ आगे बढ़ेंगे. हम तीन-चार मीने में ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर पाएंगे.”
यह भी पढ़ें
केंद्र सरकार ने 17 मार्च, 2023 को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में IREDA के IPO की पेशकश की मंजूरी दी थी. इस IPO के तहत सरकार अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेगी और IREDA के लिए पूंजी जुटाने के मकसद से नए इक्विटी शेयर भी जारी किए जाएंगे. ऐसे में इस IPO पर दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास एक अच्छा मौका है. अब उम्मीद है कि IREDA का IPO जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक दे सकता है.
मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी (MNRI) के तहत आने वाली इरेडा रिन्यूएबल एनर्जी और एनर्जी कैपेसिटी प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग उपलब्ध कराती है.
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने पिछले महीने सरकार की कुछ हिस्सेदारी बेचकर इरेडा को शेयर बाजार में लिस्टेड करने की मंजूरी दी थी. सरकार नए शेयर जारी कर इरेडा के लिए फंड जुटाना चाहती है.
आपको बता दें कि इरेडा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है. मार्च, 2022 में सरकार ने इरेडा में 1,500 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी. वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी नेअबतक का सबसे अधिक 865 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.