Central Minister Smriti Irani Rides Scooter In Amethi – अमेठी में स्कूटी पर घूमते हुए स्मृति ईरानी ने की लोगों से मुलाकात, आज भरेंगी नामांकन


अमेठी में स्कूटी पर घूमते हुए स्मृति ईरानी ने की लोगों से मुलाकात, आज भरेंगी नामांकन

अमेठी में 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होगा. 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) साड़ी पहन कर और हेलमेट लगा कर उत्तर प्रदेश के अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी (Amethi) में स्कूटर पर राइड करते हुए और लोगों से मिलते हुए नजर आईं. 48 वर्षीय स्मृति ईरानी लोगों के साथ सेल्फी और तस्वीरें लेते हुए दिखाई दीं. साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बातचीत की और अपने क्षेत्र का जायजा लिया. 

यह भी पढ़ें

स्मृति ईरानी आज अमेठी से अपना नामांकन पत्र भी दाखिल करने वाली हैं. बता दें कि सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है. उन्होंने 2019 में भी राहुल गांधी को हराते हुए इस सीट से जीत दर्ज की थी. इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे. 

भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया.’

अमेठी से भाजपा सांसद ईरानी ने कहा, ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो.’

भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में ईरानी को एक बार फिर अमेठी सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. 

कांग्रेस ने अभी तक भी अमेठी से किसी उम्मीदवार का नाम नहीं दिया है. बता दें कि अमेठी कांग्रेस का गढ़ रही है. अमेठी में 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होगा. 

यह भी पढ़ें : 





Source link

x