CG Civil Judge Recruitment apply at psc.cg.gov.in Last date 24 january 2025
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती प्रदेश के योग्य उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर प्रस्तुत करती है. आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इसके लिए अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस अवधि में अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर किया जा सकता है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती के तहत कुल 57 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों में से 24 अनारक्षित, 7 अनुसूचित जाति, 18 अनुसूचित जनजाति, 8 अन्य पिछड़ा वर्ग, 5 अजजा और 2 अपिव के लिए आरक्षित हैं. चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभ में 3 वर्ष की नियुक्ति अवधि दी जाएगी.
जरूरी योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
आयु सीमा
साथ ही उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है, लेकिन उन्हें पोर्टल शुल्क और जीएसटी शुल्क देना होगा. वहीं, छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए सबसे पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर ‘ADVERTISEMENT FOR CIVIL JUDGE (JUNIOR DIVISION) EXAM-2024’ लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद, ‘APPLY ONLINE’ लिंक पर क्लिक करके सभी आवश्यक विवरण भरकर पंजीकरण करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवार को बाकी जानकारी भरनी होगी और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट अफसर के 1267 पदों पर भर्ती, मौका न गंवाएं!
ये हैं जरूरी डेट्स
- आवेदन की शुरुआत: 26 दिसंबर 2024
- आवेदन की अंतिम डेट: 24 जनवरी 2025
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI