CG TET Result 2024 Out Chhattisgarh Teacher Eligibility Test CG Vyapam TET Result vyapam.cgstate.gov.in


CG TET Result 2024 Declared: छत्तीसगढ़ टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की सीजी टीईटी परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके परिणाम देख सकते हैं. इसके साथ ही परिणाम देखने का डायरेक्ट लिंक हम यहां भी शेयर कर रहे हैं. आप यहां से भी रिजल्ट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – vyapam.cgstate.gov.in.

इतने अंक आने पर होगा सेलेक्शन

सीजी टीईटी परीक्षा पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग अंक लाने होते हैं. जैसे जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाने पर ये परीक्षा पास कर सकते हैं. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को परीक्षा पास करने के लिए 55 फीसदी अंक लाने होते हैं.

यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से अपर्णा यादव ने की कौन सी पढ़ाई, यहां पढ़ने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी? 

इन आसान स्टेप्स से चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • सीजी व्यापम टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी vyapam.cgstate.gov.in पर.
  • यहां आपको होमपेज पर रिजल्ट और मेरिट लिस्ट नाम का सेक्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर कई सारे नतीजों के लिंक शेयर किए गए होंगे.
  • इनमें से आप छत्तीसगढ़ टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 रिजल्ट नाम का लिंक तलाशें और मिलने पर उस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा.
  • इन्हें डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें.
  • ये आगे आपको काम आ सकते हैं. इस बारे में कोई भी अपडेट या आगे की जानकारी के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.

यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी 

इस डेट पर हुआ था एग्जाम

बता दें कि सीजी टीईटी परीक्षा पेपर I का आयोजन 23 जून को किया गया था. इस दिन पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे के बीच आयोजित किया गया था. इसके बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज हुई ती 8 अगस्त के दिन जिस पर 16 अगस्त तक ऑब्जेक्शन किए जा सकते थे.

अब फाइनल रिजल्ट और आंसर-की घोषित की गई है. कैंडिडेट्स की मार्कशीट कुछ समय में सीजी व्यापम की वेबसाइट से मिल जाएगी. ये भी जान लें कि री-इवैल्युएशन या री-कैलकुलेशन जैसी कोई सुविधा कैंडिडेट्स के लिए नहीं है.

इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें रिजल्ट.

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट में जॉब पाने का शानदार मौका, असिस्टेंट समेत इन पदों के लिए करें अप्लाई, पढ़ लें जरूरी डिटेल  

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x