CG Weather News: आधी रात अचानक लगने लगी ठंड, शहर में चुपके से ठंड ने दी दस्तक, सुबह छाया रहा कोहरा


रायपुर:- राजधानी में ठंड दस्तक दे चुका है. आधी रात के बाद आवाजाही करने वालों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता पड़ रही है. दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में यहां का तापमान 16 डिग्री पहुंच गया है, जिसके माहांत तक 14 डिग्री के आसपास पहुंचने के आसार हैं. बाहरी इलाकों में ठंड का असर ज्यादा है. मानो जैसे इलाके में तापमान, शहर की तुलना में एक डिग्री कम है. मौसम विभाग के विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के अनुसार, प्रदेश में ठंड के आगमन के लिए उत्तर से आने वाली शुष्क हवा रास्ता बना रही है. वातावरण से नमी की मात्रा कम हो चुकी है, जिसकी वजह से अब रूखापन महसूस हो रहा है.

दो दिनों में गिरेगा तापमान
ठंड का ज्यादा प्रभाव उत्तर में महसूस हो रहा है. मध्य इलाके में असर मध्यम है, मगर बस्तर अभी ठंड से अछूता है. लगातार नमी के प्रभाव से तापमान में गिरावट का दौर रूक गया था, जिसमें पिछले दो दिन से बदलाव नजर आ रहा है. आने वाले दो-तीन दिनों तक तापमान में गिरावट होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि राजधानी का न्यूनतम तापमान नवंबर के अंतिम दिनों तक 14-15 डिग्री तक पहुंचता है. अभी पारा 17 डिग्री से नीचे हो चुका है और माह के अंतिम दिन तक इसके 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.

10 डिग्री ने नीचे नहीं लुढ़का तापमान
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, राजधानी में ठंड का पीक काफी सीमित दिनों के लिए होता है. यहां तापमान पिछले दस साल में दस डिग्री से नीचे नहीं लुढ़का है. रात्रि में शीतलहर की अवधि भी यहां नहीं हुई है. आने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पिछले साल की तरह कभी-कभी बारिश होने पर जनवरी में यहां शीत दिवस के हालात जरूर बनते हैं. रविवार को एक बार फिर रायपुर का अधिकतम तापमान राज्य में सबसे अधिक रहा. आसमान साफ रहने की वजह से यहां धूप खिली रही. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर के महीने में राजधानी में दिन का तापमान 32-33 डिग्री तक रहता है. इस हिसाब से स्थिति सामान्य बनी हुई है. शहर में दिन में ठंड का प्रभाव दिसंबर अंतिम और जनवरी महीने में महसूस होता है.

Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather news



Source link

x