CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024 Declared Pass Percentage And Toppers List Direct Link – CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित, 10वीं में सिमरन और 12वीं में महक टॉपर
CGBSE CG Board Class 10th, 12th Result 2024: गुजरात बोर्ड और असम बोर्ड रिजल्ट के बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर ( CGBSE) ने आज दोपहर 12:30 सीजीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी है. इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75.61% स्टूडेंट पास हुए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में सिमरन शब्बा और कक्षा 12वीं में महक अग्रवाल ने टॉप किया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई 10वीं की परीक्षा में छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएसई 12वीं में इस साल कुल 87.04 प्रतिशत छात्र- छात्राएं पास हुए हैं. छात्र सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2024 तक पहुंचने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
CGBSE 10th, 12th Result 2024: 10वीं टॉपर लिस्ट
सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं में 34.07 प्रतिशत छात्र को फर्स्ट डिविजन मिला है, सेकेंड डिविजन से 36.29 प्रतिशत और 4.75 प्रतिशत छात्र थर्ड डिविजन से पास हुए हैं. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में सिमरन शब्बा ने टॉप किया है. सिमरन को 597 अंक मिले हैं. दूसरे नंबर पर रही मोनीषा को 593 अंक और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले श्रेयांश कुमार को 590 अंक मिले हैं.
CG Board Result 2024: 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों ने टॉप किया
पिछले कई सालों से तमाम स्टेट बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों का प्रर्दशन लड़कों से अच्छा रहा है. जशपुर की सिमरन शब्बा ने 10वीं कक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि सरायपाली की महक अग्रवाल ने 12वीं कक्षा में टॉप किया है.
10वीं में 19 हजार और 12वीं में 22 हजार को देनी होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में कुल 75.61% स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं सीजी 10वीं कक्षा में 19,012 स्टूडेंट और सीजी कक्षा 12वीं की परीक्षा में 22, 232 छात्र को कंपार्टमेंट मिला है.
सीजी कक्षा 12वीं टापर्स लिस्ट
-
महक अग्रवाल महासमुंद 97.40
-
कोपल अमबस्ट बलौदा बाजार 97.00
-
प्रीति बलौदाबाजार 96.80
-
आयुषी गुप्ता जशपुर 96.80
-
समीर कुमार धमतरी 96.60
-
हर्षवती बालोद 96.00
-
वेदांतिका शर्मा बिलासपुर 96.00
-
शुभ अग्रवाल कोरबा 96.00
-
डाली पटेल बालौदा बाजार 95.80
-
अदिति साहू बालौदा बाजार 95.80
-
हिमांशी रायपुर 95.80
-
वेदिका निषाद कांकेर 95.60
-
पियूष कुमार कन्नोजिया बलरामपुर 95.60
-
कंकना घरमी कांकेर 95.40
-
यमुना कबीरधाम 95.20
-
रिफा जबेरी कबीरधाम 95.20
-
साहिल खान बलरामपुर 95.20
-
नीरज शर्मा सूरजपुर 95.20
-
भावना साहू दुर्ग 95.00
-
निधि गोगड़ कांकेर 95.00
मार्च में हुई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च महीने में किया गया था. सीजीबीएसई 10वीं की परीक्षा 2 से 21 मार्च, 2024 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 से 23 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी. इस साल 2.5 लाख विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी है. छतीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक हुई थी.
सीजी बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट
- https://cgbse.nic.in
- https://cg.results.nic.in
- https://results.cg.nic.in
NEET 2024 परीक्षा में पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, नीट यूजी संभावित Cut Off देखें
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check CGBSE 10th, 12th Result 2024
-
छात्र सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
-
होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन के तहत, ‘परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें.
-
इसके बाद ‘CGBSE High School Exam Result 2024′ या ‘CGBSE Higher Secondary Exam Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद मेन एग्जामानेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें.
-
ऐसा करने के साथ ही सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
-
अब सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट ले लें.