CGPSC PCS 2023 Registration Process Starts Tomorrow 1st December 242 Posts Know Eligibility, Application Fee, Exam Date Details – CGPSC PCS 2023: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा, 242 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, जानें कब होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को ली जाएगी. परीक्षा का आयोजन राज्य के 28 जिलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा. मुख्य परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी. इसमें उत्तीर्ण करने पर उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू में भाग लेना होगा.
Table of Contents
CGPSC PCS 2023: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 1 दिसंबर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 दिसंबर 2023 तक
करेक्शन विंडोः 31 दिसंबर से 1 जनवरी 2024 तक
करेक्शन विंडो के साथ लेट फीसः 1 जनवरी से 3 जनवरी 2024 तक
प्रारंभिक परीक्षा की तिथिः 11 फऱवरी 2024 को
मुख्य परीक्षा तिथिः 13,14, 15 और 16 जून 2024 को
NIOS Recruitment 2023: एनआईओएस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ग्रुप-ए, बी और सी पदों पर बंपर भर्ती
CGPSC PCS 2023: किस विभाग में कितने पद
नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य प्रशासनिक सेवा में डिप्टी कलेक्टर के 8 पद भरे जाएंगे. सहकारी निरीक्षक के 44 पद, नायब तहसीलदारी के 42 पद, राज्य कर निरीक्षक के 34 पद, लेखा सेवा अधिकारी के 23 पद, सहायक पंजीयक के 14 पद और जिला आबकारी अधिकारी के 11 पद शामिल हैं.
CGPSC PCS 2023: शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो. उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ के आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
CGPSC PCS 2023: आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.